दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग में खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इन दिनों फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों को जिल्लत झेलनी पड़ी है तो वहीं अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भी मजाक बनकर रह गया है. पाकिस्तान की टी20 टीम के ओपनर साहिबजादा फरहान पिछले कुछ महीनों से अपनी बैटिंग के साथ ही अपने अजीबोगरीब बर्ताव के कारण सुर्खियों में रहे हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने BPL में भी करने की कोशिश की जहां ज्यादा होशियारी दिखाना उन्हें भारी पड़ा.
पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान BPL में राजशाही वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं. इस टीम के लिए लीग में उनका प्रदर्शन तो ठीक-ठाक ही रहा है लेकिन कभी-कभी अतिआत्मविश्वास के कारण वो मजाक की वजह बन जाते हैं. सिलहट टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उनको यही अतिआत्मविश्वास और अतरंगी हवाबाजी भारी पड़ गई. राजशाही के लिए ओपनिंग कर रहे साहिबजादा फरहान से टीम को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वो इसमें नाकाम रहे और जिस तरह से उन्होंने विकेट गंवाया, उसके चलते पूरे पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक बन गया.
हुआ ऐसा कि चौथे ओवर सिलहट के बांग्लादेशी तेज गेंदबाज रुयेल मिया बॉलिंग कर रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद को फरहान ने डिफेंड किया. जैसे ही गेंदबाज ने अपने सामने आई गेंद को उठाया, साहिबजादा फरहान ने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रेसलिंग सुपरस्टार जॉन सीना के अंदाज में चेहरे के सामने अपना हाथ लाकर हिलाया. उन्होंने ये हरकत बांग्लादेशी बॉलर को चिढ़ाने के लिए की लेकिन इसका उल्टा ही असर हुआ.
अगली ही गेंद पर फरहान ने शॉट जमाना चाहा लेकिन गेंद को सही से हिट नहीं कर पाए और शॉर्ट थर्डमैन पर खड़े फील्डर ने आसानी से कैच लपक कर फरहान का खेल खत्म कर दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ और वो अपने सिर पर हाथ रखकर हैरानी में पवेलियन लौटने लगा. फरहान ने 12 गेंदों पर सिर्फ 14 रन ही बनाए. मगर सबसे मजेदार तो रुएल मिया का सेलिब्रेशन था. उन्होंने बल्लेबाज के पास जाकर आक्रामक और गुस्से से भरा सेलिब्रेशन करने के बजाए अलग हटकर टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल के मशहूर अंदाज की तरह मैदान पर लेटकर विकेट का जश्न मनाने लगे. इसका वीडियो अब खूब देखा जा रहा है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की BBL में शाहीन अफरीदी को बीच ओवर से ही हटाना पड़ गया था क्योंकि उन्होंने एक गी स्पैल में दो बार बीमर डाली थीं, जिसके चलते उन्हें आगे बॉलिंग से रोक दिया गया. वहीं मोहम्मद रिजवान को तो धीमी बैटिंग के कारण उनकी टीम के कप्तान ने पारी के बीच में रिटायर्ड आउट कर दिया. अगर ये काफी नहीं था तो बाबर आजम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्हें रिटायर आउट तो नहीं किया गया लेकिन धीमी बैटिंग के कारण दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने से मना कर दिया, जिसने बाबर को हैरान कर दिया था. फिर अगले ओवर खेलने आए स्मिथ ने ओवर में लगातार 4 छक्के ठोक दिए, जबकि बाबर गुस्से में बस देखते रह गए.