भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव फिलहाल तो खत्म होता नहीं दिख रहा है. पाकिस्तानी आतंकियों के पहलगाम में हमले और फिर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैन्य टकराव का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला है. एशिया कप 2025 में दोनों क्रिकेट टीम के बीच कई विवाद हुए. अब इस कड़ी में एक नया बवाल जुड़ गया है और इस बार कश्मीर को लेकर एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विवादित बयान दिया है.
भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप 2025 के एक मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रही पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर ने कश्मीर का जिक्र कर विवाद छेड़ दिया. कोलंबो में पाकिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले के दौरान ये विवादित बयान सामने आया. इस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग कर रही थी और जब उसकी बल्लेबाज नतालिया परवेज क्रीज पर आईं. इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर कॉमेंट्री पर थीं.
नतालिया के क्रीज पर आने के बाद उनके बारे बताते हुए सना मीर ने ‘आजाद कश्मीर’ बोलकर विवाद छेड़ दिया. सना मीर ने कहा, “इनमें से काफी सारी खिलाड़ी नई हैं. नतालिया कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं. उसे क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है.” सना मीर ने जैसे ही ये कहा, उनकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और भारतीय यूजर्स उनके इस विवादित बयान पर भड़क उठे. इसके बाद से ही ICC से सना मीर के खिलाफ एक्शन की मांग की जा रही है.
सना मीर के बयान पर इसलिए विवाद हुआ है क्योंकि जिस खिलाड़ी का जिक्र उन्होंने किया, वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के बंदाला की रहने वाली है. जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है और इसे लेकर भारत की हमेशा से यही स्थिति है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है.
ऐसे में सना मीर का इसे आजाद कश्मीर कहना जाहिर तौर पर विवाद खड़ा करने वाला है. ICC के नियम-कानूनों में साफ है कि किसी भी स्थिति में खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ या मैच से जुड़े कोई भी लोग मुकाबले के दौरान राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर सकते. ऐसे में सना मीर का कमेंट उसका उल्लंघन भी है.