भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया है. खिताबी जंग में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल की. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने अपना वो गाना लॉन्च किया जिसे वो चार साल पहले बना चुकी थी. इस दौरान भारत ने 3 वर्ल्ड कप गंवाए लेकिन अब जाकर 2025 में उसे ये विक्ट्री सॉन्ग गाने का मौका मिला है. बीसीसीआई ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके बोल सच में कमाल हैं.जेमिमा रॉड्रिग्स ने बताया कि टीम ने ये तय किया गया था कि टीम का गाना तभी जारी किया जाएगा जब वो अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतेंगे.
टीम इंडिया का विक्ट्री सॉन्ग
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक सुर में गाया, ‘टीम इंडिया, टीम इंडिया, कर दें सबकी हवा टाइट, टीम इंडिया लड़ने आई है, कोई ना ले हमको लाइट, हमारा फ्यूचर है ब्राइट, ना लेगा कोई पंगा, कर देंगे हम दंगा…चांद पर चलेंगे, साथ में उठेंगे, हम हैं टीम इंडिया, हम साथ में जीतेंगे. ना लेगा कोई पंगा, कर देंगे हम दंगा. रहेगा सबसे ऊपर, हमारा तिरंग.हम हैं टीम इंडिया, हम हैं टीम इंडिया, हम हैं टीम इंडिया.’
भारत ने ऐसे जीता वर्ल्ड कप
भारत ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए नवी मुंबई को फाइनल मैच में कमाल प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने टॉस गंवाया लेकिन उसकी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग कर साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाया. मंधाना ने 45 रनों का योगदान दिया. शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली. ऋचा घोष ने 34 रनों की पारी खेली. नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए.
𝐒𝐭𝐫𝐚𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭
No better moment for the #WomenInBlue to unveil their team song.
#TeamIndia | #CWC25 | #Final | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/ah49KVTJTH
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025
दबाव में बिखरी साउथ अफ्रीका की टीम
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ऑल आउट हो गई. कप्तान लॉरा वुलवार्ट ने 101 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा दूसरी कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाई. डेर्कसन ने जरूर 35 रनों का योगदान दिया लेकिन दीप्ति शर्मा के 5 विकेट और शेफाली के 2 विकेटों ने साउथ अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.


#TeamIndia | #CWC25 | #Final | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/ah49KVTJTH