Kranti Gaud Catch Video: फुटबॉल की दुनिया में ‘हैंड ऑफ गॉड’ की कहानी और इसकी अहमियत किसी से छुपी नहीं है. महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने वर्ल्ड कप 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसा गोल किया था, जो उनके हाथ से हुआ था लेकिन तब रेफरी इसे देख नहीं पाया था. उसके बाद से ही उस गोल को ‘हैंड ऑफ गॉड’ यानि ‘भगवान का हाथ’ के नाम से जाना जाता है. अब 39 साल बाद ICC महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से भी एक ‘हैंड ऑफ गौड’ जैसा नजारा दिखा लेकिन यहां गौड का मतलब भगवान नहीं लेकिन बल्कि युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड से है, जिन्होंने अपनी ही गेंद पर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपक लिया.
क्रांति का ये कमाल देखने को मिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ. विशाखापट्टनम में गुरुवार 9 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का लीग मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 251 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी की शुरुआत की तो उसे उम्मीद के मुताबिक आगाज नहीं मिल सका और इसकी वजह बनीं 22 साल की तेज गेंदबाज क्रांति गौड.
क्रांति का हैरतअंगेज कैच
अपने पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन देने वाली क्रांति ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीकी ओपनर टैजमिन ब्रिट्स को आउट कर दिया. मगर क्रांति ने जिस तरह ये विकेट लिया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. क्रांति ने जैसे ही गेंद डाली, ब्रिट्स ने वापस बॉलर की ओर शॉट जमा दिया. शॉट तेज था और क्रांति के बाएं हाथ की ओर था. मगर अपने फॉलो-थ्रू में ही युवा भारतीय गेंदबाज ने बायां हाथ फैलाते हुए तेजी से आए इस कैच को लपक लिया. क्रांति के इस हैरतअंगेज कमाल ने हर ब्रिट्स को चौंका दिया, जबकि पूरी भारतीय टीम ने इस युवा खिलाड़ी को घेर लिया.
View this post on Instagram
कैच का वीडियो वायरल
क्रांति के इस कमाल के कैच का वीडियो ICC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया लेकिन उससे पहले ही इसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे रौनक कपूर ने भी इस कैच को खास बना दिया. उन्होंने क्रांति के इस कैच को ‘हैंड ऑफ गौड’ कहकर फैंस को माराडोना के ऐतिहासिक कमाल की याद दिला दी.