VIDEO: संजू सैमसन के घर में सूर्यकुमार यादव की मस्ती, बन गए बॉडीगार्ड!

Suryakumar Yadav- Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के 5वें और आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं. मौजूदा टीम इंडिया में केरल संजू सैमसन का होम स्टेट हैं. तिरुवनंतपुरम के वो लोकल बॉय हैं. सैमसन जब अपने घर पहुंचे तो उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट मिला. बड़ी बात ये कि ये स्पेशल ट्रीटमेंट उन्हें किसी फैन या घरवाले ने नहीं बल्कि टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिलाई. मतलब घर संजू सैमसन का मगर उनकी खातिरदारी सूर्यकुमार यादव ने की, वो भी बॉडीगार्ड बनकर.

सूर्यकुमार यादव बने सैमसन के बॉडीगार्ड!

BCCI ने टीम इंडिया के केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचने का वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो की हाईलाइट ही है सूर्या और सैमसन के बीच की मस्ती. ये वीडियो तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट का है, जिसमें संजू सैमसन जब वहां से बाहर निकलने लगते हैं तो वो सूर्यकुमार यादव झट से उनके आगे आ जाते हैं और ऐसे पेश आते हैं, जैसे उनके बॉडीगार्ड हों.


केरल के तिरुवनंतपुरम में संजू सैमसन की पॉपुलरिटी का अंदाजा सूर्यकुमार यादव को था, उसी को ध्यान में रखते हुए वो वीडियो में सैमसन को VIP के जैसे फील कराते हैं. वो उनके आगे से भीड़ को हटाते हैं. लोगों से सैमसन के लिए रास्ता बनाने का आग्रह करते हैं और सैमसन के फैंस को फोटो खिंचाने से भी रोकते हैं. ये सब देखकर सैमसन के चेहरे पर बस उनकी जानी-पहचानी मुस्कान दिखती है.

संजू सैमसन ने तिरुवनंतपुरम के बारे में क्या कहा?

वीडियो में सूर्यकुमार यादव, सैमसन के साथ तिरुवनंतपुरम से जुड़ी बातें भी करते हैं. सैमसन ये बताते हैं कि उन्हें तिरुवनंतपुरम आकर हमेशा अच्छा लगता है और इस बार कुछ ज्यादा ही खास पल है. सैमसन ने ऐसा शायद इसलिए कहा क्योंकि इस बार वो टीम इंडिया के साथ मैच खेलने यहां आए हैं.