Video: प्रसिद्ध कृष्णा की हरकत देख बौखला गए केएल राहुल, कहा-अपना दिमाग मत चलाओ

Prasidh Krishna: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया 358 रन बनाने के बावजूद भी हार गई. साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 गेंद पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस हार में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का भी अहम रोल रहा. उन्होंने मैच के दौरान इतनी खराब गेंदबाजी कर डाली कि कप्तान केएल राहुल ने उन्हें अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करने की ही सलाह दे दी. गजब की बात ये है कि प्रसिद्ध कृष्णा ने केएल राहुल की बात ही नहीं मानी और इसके बाद कप्तान साहब बुरी तरह भड़क गए.

प्रसिद्ध कृष्णा पर भड़क गए राहुल

वनडे कप्तान केएल राहुल आमतौर पर काफी शांत नजर आते हैं लेकिन जब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जमकर रन कूट रहे थे तो उनके सब्र का बांध टूट गया. राहुल ने खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को समझाया कि वो अपने दिमाग का इस्तेमाल ना करें, जितना उनसे कहा गया है उतना ही वो करें. मैच के दौरान केएल राहुल का ऑडियो रिकॉर्ड हुआ जिसमें वो कन्नड़ भाषा में कहते दिखे, प्रसिद्ध अपने दिमाग का इस्तेमाल मत करो, बस वहां गेंदबाजी करो जहां मैंने तुम्हें कहा है, सिर की ओर गेंदबाजी मत करो. हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा के कानों में जूं नहीं रेंगी और उन्होंने फिर बल्लेबाज के सिर की ओर गेंदबाजी की. जिसके बाद केएल राहुल को गुस्सा आ गया. केएल राहुल ने इसके बाद कहा, प्रसिद्ध मैंने तुम्हें कहा था. तुम फिर भी सिर की ओर गेंदबाजी कर रहे हो.

View this post on Instagram

A post shared by Star Sports Kannada (@starsportskan)

बुरी तरह पिटे प्रसिद्ध

प्रसिद्ध कृष्णा की रायपुर वनडे में जबरदस्त पिटाई हुई. इस खिलाड़ी ने 8.2 ओवर में 85 रन लुटा दिए. उनका इकॉनमी रेट 10.2 रन प्रति ओवर रहा. इतनी खराब गेंदबाजी के बाद से कृष्णा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ये खिलाड़ी टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों फॉर्मेट में काफी महंगा साबित हुआ है. प्रसिद्ध कृष्णा के अगर पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी का इकॉनमी रेट 3 बार 9 रन प्रति ओवर से ज्यादा है. एक बार तो वो 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रन लुटा चुके हैं.