VIDEO: तिलक वर्मा ने हवा में उड़कर जो किया, उसे देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

क्रिकेट का कोई भी मैच जीतने पर भले ही किसी एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाता हो, दो-तीन खिलाड़ियों की तारीफें होती हों लेकिन मैच जिताने में एक-एक खिलाड़ी का योगदान होता है. इसलिए ही तो कहा जाता है कि टीम ही जीतती है और टीम ही हारती है. मगर हर टीम स्पोर्ट की तुलना में क्रिकेट इसलिए अलग है क्योंकि इसमें कई बार वो खिलाड़ी भी बड़ी भूमिका निभाते हैं, जो मैच का हिस्सा नहीं होते. अगर किसी को भी इसमें शक हो तो भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच को देख सकता है, जहां टीम में न होते हुए भी तिलक वर्मा ने हैरतअंगेज फील्डिंग से 5 रन बचा लिए.

रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में तिलक वर्मा ने ये कमाल दिखाया. इस सीरीज के लिए तिलक वर्मा को स्क्वॉड में चुना तो गया था लेकिन पहले मैच की तरफ दूसरे में भी उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. मगर इसके बावजूद जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तो उन्होंने अपना ऐसा योगदान दिया, जिसे देखकर हर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए और हर कोई हैरान रह गया.

तिलक वर्मा ने ये योगदान अपनी फील्डिंग से दिया, जब वो बतौर सब्स्टीट्यूट प्लेयर मैदान पर मौजूद थे. हुआ यूं कि 18वें ओवर में एडन मार्करम ने लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेला लेकिन बाउंड्री पर मौजूद यशस्वी जायसवाल ने सीधा कैच छोड़ दिया. ऐसे में उन्हें उस पोजिशन से हटाया गया और फिर अगले ओवर में तिलक वर्मा को वहां तैनात किया. इसका फायदा भी हुआ. 20वें ओवर में फिर से मार्करम ने उसी दिशा में ऊंचा शॉट जमाया. गेंद 6 रन के लिए जा रही थी लेकिन तभी तिलक ने हवा में छलांग लगाकर कैच लपक लिया.

हालांकि तिलक बाउंड्री के बाहर गिर रहे थे लेकिन उन्होंने ऐसा होने से पहले ही गेंद को तुरंत बाउंड्री के अंदर फेंक दिया. इसे देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने क्या करिश्मा देखा है. थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा और हर बार इसे स्लो मोशन में देखने पर उतना ही हैरतअंगेज नजर आ रहा था. आखिर तिलक की मेहनत रंग लाई और अंपायर ने साफ कर दिया कि ये छक्का नहीं था. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने सिर्फ 1 रन लिया था. इस तरह तिलक ने 5 रन बचा लिए.