VIDEO: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रात के अंधेरे में बाघों के बीच जमाया डेरा, T20 सीरीज से पहले दिखा गजब नजारा

Team India in Nagpur: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हो गया और अब बारी T20 सीरीज की है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 21 जनवरी से शुरू होने जा रही है. पहला टी20 नागपुर में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया के वो खिलाड़ी पहले ही वहां पहुंच चुके हैं, जो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में टी20 सीरीज की ट्रेनिंग से फुर्सत मिलते ही वो सभी बाघों का दीदार करने पहुंचे.

नागपुर में बाघ देखने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी

नागपुर सिर्फ भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के पहले मैच का वेन्यू ही नहीं है. बल्कि ये शहर बाघों के लिए भी मशहूर है. इस शहर को भारत का टाइगर कैपिटल भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक नहीं आधा दर्जन टाइगर रिजर्व हैं. अब ऐसे शहर में होकर कोई बाघों को देखने उनके बीच कैसे नहीं पहुंच सकता?

सूर्यकुमार समेत 6 खिलाड़ियों ने जमाया टाइगर रिजर्व में डेरा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए नागपुर पहुंच चुके टीम इंडिया के खिलाड़ी भी बाघों को देखने टाइगर रिजर्व पहुंच गए. इसमें टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल रहे. बाघों को देखने के लिए इन सभी खिलाड़ियों ने खुली गाड़ी से टाइगर रिजर्व के चक्कर लगाए. इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ी टाइगर रिजर्व के अंदर पैदल चलते और रात में डेरा जमाए भी दिखे.

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टी20 मुकाबला तो नागपुर में खेला जाएगा. उसके बाद अगले 4 मुकाबले रायपुर , गुवाहाटी, वाइजैग और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे. रायपुर में दूसरा टी20 23 जनवरी को होगा. 25 जनवरी को तीसरा टी20 होगा. चौथा टी20 28 जनवरी को जबकि 31 टी20 को 5वां टी20 खेला जाएगा.