VIDEO: आज मेरे यार की शादी है… रोहित शर्मा ने गाना बजाकर किया डांस, वेडिंग शूट को बनाया यादगार

शादियों का मौसम शुरू हो चुका है. और, इस मौसम में वेडिंग शूट आम बात है. ऐसे ही शूटिंग, शादी करने वाला एक जोड़ा मुंबई में भी कर रहा था, जिसे देखने के बाद रोहित शर्मा उसका हिस्सा बनने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने ‘आज मेरे यार की शादी है’ गाने पर थिरककर उस वेडिंग शूट को यादगार बना दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

रोहित शर्मा ने गाना बजाया और फिर नाचे भी

रोहित शर्मा इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने मुंबई में उसे लेकर अभ्यास शुरू कर दिया है. 10 नवंबर यानी सोमवार को जब उन्होंने एक शादी करने वाले जोड़े को वेडिंग शूट कराते देखा तो वो बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग- आज मेरे यार की शादी है- पर डांस करते दिखे. सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा ने गाना बजाया भी खुद ही था.

यादगार बन गई वेडिंग शूट

रोहित शर्मा के इस कदम से शादी के जोड़े के लिए उनकी वेडिंग शूट यादगार बन गई. वहीं ऐसा कर रोहित शर्मा ने हर किसी का दिल भी जीत लिया.

वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा

साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद 30 नवंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते दिख सकते हैं.