Video:बड़ी अनहोनी टली… बल्लेबाज के हेलमेट के अंदर घुस गई गेंद, और फिर…

नेशनल क्रिकेट T10 लीग 2025 के रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में लॉस एंजिल्स वेव्स ने अटलांटा किंग्स को 34 रनों से धूल चटा दी. टेक्सास यूनिवर्सिटी डलास के मैदान पर खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में वेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में सात विकेट खोकर 96 रन बनाए. जवाब में किंग्स की बल्लेबाजी 10 ओवरों में नौ विकेट पर 62 रनों तक सिमट गई. इस जीत के साथ वेव्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मुकाबले के दौरान एक डरावनी घटना भी देखने को मिली, जहां बल्लेबाज गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गया.

बल्लेबाज के हेलमेट के अंदर घुस गई गेंद

इस मुकाबले के दौरान अटलांटा किंग्स के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवॉल बाल-बाल बच गए. दरअसल, अटलांटा किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान रहकीम कॉर्नवॉल एक बाउंसर पर चकमा खा गए. लॉस एंजिल्स वेव्स के तेज गेंदबाज रुम्मन रईस की एक तेज बाउंसर सीधा रहकीम कॉर्नवॉल के हेलमेट की ग्रिल में जा फंसी. गेंद कॉर्नवाल की आंख के काफी पास थी. लेकिन गनीमत रही कि हेलमेट की ग्रिल नहीं टूटी, जिसके चलते गेंद उनकी आंख पर नहीं लगी और वह चोटिल होने से बच गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by National Cricket League (@nclcricket)

लॉस एंजिल्स वेव्स का दमदार खेल

मैच की बात की जाए तो लॉस एंजिल्स वेव्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर जॉर्ज मुनसी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके साथ अली नदीम ने 23 गेंदों पर 29 रनों का सहयोग दिया, जिसमें तीन चौके लगाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस साझेदारी के चलते लॉस एंजिल्स वेव्स ने 10 ओवर में 96 रन बना दिए.

लेकिन टारगेट का पीछा करने उतरी अटलांटा किंग्स की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई. ओपनर रहकीम कॉर्नवॉल ने 14 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन बाकी बल्लेबाज शुरुआत भी हासिल नहीं कर सके. जिसके चलते पूरी टीम 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी और 34 रनों से मैच गंवा दिया.