Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने मारा मैदान, बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

Varun Chakaravarthy ICC Rankings: टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एशिया कप के दौरान ही एक बड़ी खुशखबरी मिली है. वरुण चक्रवर्ती दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं. वरुण चक्रवर्ती सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टी20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 बने हैं. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने ये कमाल किया है. वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पछाड़ा है जिनके अब 717 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. वरुण चक्रवर्ती 733 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. वरुण चक्रवर्ती के अलावा सिर्फ रवि बिश्नोई टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाले भारतीय हैं. रवि बिश्नोई अब 8वें नंबर पर हैं. वरुण चक्रवर्ती के अलावा अक्षर पटेल 12वें स्थान पर हैं.