Varun Chakaravarthy: बॉलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन इस समय कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. इस शो के दौरान एक छोटे बच्चे के व्यवहार पर सोशल मीडिया पर उसकी काफी आलोचना हो रही है. इस दौरान टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बच्चे की आलोचना करने वालों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वो बच्चा है, भगवान के लिए उसे बड़ा होने दीजिए. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है.
वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा?
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में शामिल हुए गुजरात के गांधीनगर के पांचवीं क्लास के छात्र इशित भट्ट के समर्थन में वरुण चक्रवर्ती उतर आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला है.
इसमें उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया कैसे बेतुके बकवास करने वालों का अड्डा बन गया है? इसका एक उदाहर. भगवान के लिए, वह बच्चा है. उसे बड़ा होने दो. अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो सोचिए कि समाज अभी भी इस बच्चे पर टिप्पणी करने वालों जैसे कई पागलों को बर्दाश्त कर रहा है और भी बहुत कुछ”.
Example of how social media has become a place for cowards running their mouths without any sense.!
He is a kid for god sake !! Let him grow !! If u can’t tolerate a kid, imagine the society still tolerating many nut cases like the ones commenting on this kid and much more !!!!! pic.twitter.com/O3UQEYKH55— Varun Chakaravarthy
(@chakaravarthy29) October 15, 2025
क्या है पूरा मामला?
कौन बनेगा करोड़पति शो ने तब सबका ध्यान खींचा, जब शो के कुछ क्लिप वायरल हो गए, जिनमें लोकप्रिय क्विज शो के दौरान इशित और होस्ट अमिताभ बच्चन के बीच बातचीत दिखाई गई. इस दौरान इशित ने शो के प्रारूप और होस्ट के प्रति एक ऐसा व्यवहार किया, जिसे कई लोगों ने सही नहीं माना. शो में इशित ने कहा था कि मेरे को नियम पता हैं इसलिए आप मुझे अभी नियम समझाने मत बैठना.
छात्र ने अपनी उपस्थिति के दौरान इसी तरह के जवाब दिए और खेल की प्रगति के बारे में मांगें कीं. “अरे विकल्प डालो,” उसने स्क्रीन पर विकल्प प्रदर्शित होने का इंतजार करते हुए कहा. जब अपने उत्तर की पुष्टि करने का समय आया तो इशित ने कहा, “सर एक क्या उसमें चार लॉक लगा दो, लेकिन लॉक करो”. वाल्मीकि रामायण के बारे में एक प्रश्न का गलत उत्तर देने के बाद इशित बिना कोई पुरस्कार राशि जीते ही बाहर हो गया.
Every Indian parent tonight after watching Ishit Bhatt on KBC: This is why I say manners first, GK later!
#KBC #IshitBhatt #AmitabhBachchan pic.twitter.com/IajL034Chw
— Syed Nyamathullah (@SNyamathullah) October 14, 2025
अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान इस स्थिति पर बात करते हुए कहा, “कभी-कभी बच्चे के अति आत्मविश्वास में गलती कर देते हैं”. इस घटना ने सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दिया, जिसमें कई लोगों ने बच्चे के व्यवहार की आलोचना की.