Vaibhav Suryavanshi vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी फेल रहे. बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गया. वैभव सूर्यवंशी ने एक चौका लगाया और उन्हें चार रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला था लेकिन अपने खाते में एक रन और जोड़कर ये खिलाड़ी आउट हो गया. सूर्यवंशी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैय्यम ने आउट किया. इस खिलाड़ी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका. सवाल ये है कि आखिर वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी क्या गलती कर दी कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ जल्द पवैलियन लौटना पड़ा.
ताकतवर हाथ बने वैभव की कमजोरी
वैभव सूर्यवंशी अपनी ताकत के दम पर काफी लंबे-लंबे छक्के मारते हैं लेकिन उनके हाथों की यही ताकत पाकिस्तान के खिलाफ उनकी कमजोरी बन गई. दरअसल सूर्यवंशी जिस गेंद पर आउट हुए वो पिच से थोड़ी फंस कर आई. उसमें हल्का सा ज्यादा उछाल और वैभव का बल्ला तेजी से बॉल की ओर गया. नतीजा ये हुआ कि गेंद सीधा गेंदबाज के हाथों में चली गई. कमेंट्री के दौरान एक्सपर्ट्स ने भी यही बताया कि अगर सूर्यवंशी का बॉटम हैंड हल्का होता तो मुमकिन है कि वो गेंद को लेट खेलते और वो जमीन पर ही गिर जाती.
पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी बार फेल
वैभव सूर्यवंशी अपनी इस नाकामी से बेहद निराश होंगे क्योंकि ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में फेल हुआ है. इससे पहले वैभव सूर्यवंशी साल 2024 में अंडर 19 एशिया कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ फेल रहे थे. उस मुकाबले में सूर्यवंशी ने 9 गेंदों में एक रन बनाया था. सूर्यवंसी इसलिए भी निराश होंगे क्योंकि मौजूदा दौर में उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है. पिछले ही मैच में यूएई के खिलाफ उन्होंने 95 गेंदों में 171 रन ठोक दिए थे, जिसमें 14 छक्के शामिल थे.