Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी अब सीधा पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी, पहली बार इस टीम से होगी टक्कर

Vaibhav Suryavanshi vs South Africa: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2026 की शुरुआत बेहद खास होने वाली है. यह युवा प्रतिभा नए साल का पहला मैच नीली जर्सी में खेलते नजर आएंगी, जब वह भारत अंडर-19 टीम की कमान संभालेंगे. भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जो जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का आखिरी पड़ाव है.

वैभव सूर्यवंशी पर बड़ी जिम्मेदारी

इस दौरे पर दोनों देशों की अंडर-19 टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सबसे अहम बात यह है कि इस सीरीज में भारत की कप्तानी वैभव सूर्यवंशी करेंगे. नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते वैभव को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह उनके करियर का पहला मौका होगा जब वह भारत अंडर-19 टीम की कप्तानी करेंगे. साथ ही, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका डेब्यू मैच भी होगा और अफ्रीकी सरजमीं पर भी वह पहली बार खेलने उतरेंगे.

वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पहले से ही सुर्खियां बटोर चुकी है. घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 लेवल पर उनके आक्रामक प्रदर्शन ने नेशनल सेलेक्टर्स का ध्यान खींच रखा है. इस दौरे से वह न सिर्फ अपनी कप्तानी की क्षमता दिखाएंगे, बल्कि वर्ल्ड कप से पहले अपनी दमदार फॉर्म को भी जारी रखना चाहेंगे. यह सीरीज भारतीय युवा टीम के लिए विदेशी परिस्थितियों में प्रैक्टिस का शानदार मौका है. वर्ल्ड कप में भारत को मजबूत दावेदार माना जा रहा है, और वैभव जैसे खिलाड़ियों की भूमिका इसमें अहम होगी.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), ऐरन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह, आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद ईनान, हेनिल पटेल, देवंद्रन दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार.

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल

3 जनवरीः पहला वनडे, विलोमूर पार्क (बेनोनी)

5 जनवरीः दूसरा वनडे, विलोमूर पार्क (बेनोनी)

7 जनवरीः तीसरा वनडे, विलोमूर पार्क (बेनोनी)