Vaibhav Suryavanshi vs Sameer Minhas: वैभव सूर्यवंशी और समीर मिन्हास म

U19 World Cup 2026: भारत के वैभव सूर्यवंशी या पाकिस्तान के समीर मिन्हास… किसका बल्ला दमदार, टिकाऊ और सबसे ज्यादा महंगा है? चूंकि ये दोनों ही खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हैं तो इस सवाल का उठना भी लाजमी हो जाता है.

क्योंकि, इनके नाम की चर्चा इनके बल्ले के दिखे जोर की बदौलत ही हो रही है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में उतरने से पहले ये दोनों खिलाड़ी रनों की बारिश करके आ रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी ने अगर साउथ अफ्रीका की पिचों पर आग लगाई है तो समीर मिन्हास ने जिम्बाब्वे में अपना जलवा बिखेरा है.

खूब दिखा है वैभव-मिन्हास के बल्ले का जोर

अंडर 19 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका में खेली सीरीज में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 200 से ज्यादा रन बनाए थे. जैसे भारत के वैभव साउथ अफ्रीका में खेली वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. ठीक वैसे ही पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ खेली वनडे ट्राई सीरीज के 5 मैचों में सबसे ज्यादा 360 रन बनाए.

किस बल्ले से खेलते हैं वैभव सूर्यवंशी-समीर मिन्हास?

अब सवाल है कि बल्ले में जान किसकी सबसे ज्यादा है? किसका बल्ला सबसे महंगा है? वैभव सूर्यवंशी SS के बल्ले से खेलते हैं. वहीं पाकिस्तान के के हाथों में होता है MALIK का बल्ला. दोनों ही बल्ले की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं और दोनों ही बेहतर परफॉर्मेन्स के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में ये कहना कि कौन बेस्ट बैट है, कहना जरा मुश्किल है.

SS और MALIK… इंग्लिश विलो वाले ये दोनों बल्ले बड़े-बड़े खिलाड़ियों की पसंद रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी का SS से करार उनके पहले आईपीएल सीजन के दौरान हुआ था. दोनों बल्ले में अगर अंतर ढूंढ़ना हो तो वो प्रदर्शन के आधार पर तो मुश्किल है. अगर कोई चीज इन्हें अलग करती है तो वो है इनकी कीमत.

सूर्यवंशी या मिन्हास… किसका बल्ला सबसे मंहगा?

पाकिस्तानी कंपनी MB MALIK के बल्ले का प्राइस जहां थोड़ा हाई है. वहीं उसी गुणवत्ता वाले बल्ले को भारतीय कंपनी SS खिलाड़ियों के लिए कम कीमत पर लाती है. MB MALIK के बल्ले का प्राइस जहां 12000 रुपये से शुरू होकर 160000 रुपये तक जाता है. वहीं SS का बल्ला 7000 रुपये से लेकर तकरीबन 80000 रुपये तक का मिलता है.

अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी और समीर मिन्हास के बल्ले की कीमत कितनी होगी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के समीर मिन्हास के बल्ले की कीमत भारतीय रुपयों में 1.20 लाख से अधिक बताई जाती है. वहीं भारत के वैभव सूर्यवंशी के SS वाले बल्ले का दाम 25000 से 50000 रुपये के बीच बताया जाता है.

वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का वजन कितना है?

वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा के मुताबिक उनके बल्ले का वजन 1150 ग्राम तक होता है. उन्होंने कहा कि कभी-कभार वैभव के बल्ले के वजन में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता है.

Leave a Comment