Vaibhav Suryavanshi Video: आसमान से सीधे पिच पर उतरे वैभव सूर्यवंशी, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद सामने आया ये हैरतअंगेज वीडियो

Vaibhav Suryavanshi in Australia: वैभव सूर्यवंशी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं, वजह है भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच होने वाली सीरीज. दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज होनी है. उसके बाद 2 मल्टी डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. लेकिन, उससे पहले टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आसमान से सीधे पिच पर उतरते दिख रहे हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने इंस्टा स्टोरी में लगाया वीडियो

वैभव सूर्यवंशी ने वो वीडियो खुद अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाई है, जिसे उनकी IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स शेयर किया है. वैभव सूर्यवंशी भले ही अभी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हों, जहां मुकाबले खेले जाने हैं. मगर उनका सामने आया वीडियो ऑस्ट्रेलिया का नहीं है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जो वीडियो शेयर किया गया है, वो वैभव की IPL वाली जर्सी में है,

वैभव के वीडियो में खास क्या है?

अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी के वीडियो में खास क्या है? तो इस एनिमेटेड वीडियो में वैभव सूर्यवंशी को सीधे आसमान से पिच पर उतरते दिखाया गया है. वो ऐसे उतरते हैं जैसे कोई अंतरिक्ष यान से उतरा हो. वैभव जब बॉक्स से बाहर आते हैं तो पहले तो रोबोटिक लुक लगता है. लेकिन फिर उन्हें अपने सही रंग-रूप में उसी तेवर के साथ देखा जा सकता है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उसी तेवर के साथ वैभव सूर्यवंशी एक करारा शॉट भी लगाते हैं.


वैभव सूर्यवंशी का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा

वैभव सूर्यवंशी का ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है. ये उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज भी होगी. इससे पहले उन्होंने वनडे में सिर्फ 4 टीमों का सामना किया है, जिसमें बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की अंडर 19 टीम शामिल है. उन चारों अंडर 19 टीमों के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने कुल मिलाकर 8 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 की औसत से 1 शतक के साथ 432 रन बनाए हैं.

वनडे सीरीज के बाद भारतीय अंडर 19 टीम को ऑस्ट्रेलिया में दो मल्टी डे मैच भी खेलने हैं. वैभव के पास इससे पहले सिर्फ 4 मल्टी डे मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय जमीन पर ही खेले हैं, वहीं 2 मैच उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेले थे. वैभव सूर्यवंशी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मल्टी डे मैच भी खेलेंगे.