Vaibhav Suryavanshi Six Secret: वैभव सूर्यवंशी के पैरों में छुपा है उनके छक्कों का राज

वैभव सूर्यवंशी और उनकी बल्लेबाजी एक बार फिर से चर्चा में है. राइजिंग स्टार्स एशिया कप में उन्होंने जो धमाकेदार इनिंग खेली, उसके बाद ऐसा होना लाजमी भी था. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 14 नवंबर को UAE के खिलाफ खेले मैच में 42 गेंदों पर 144 रन की हाहाकारी पारी खेली. वैभव की इस इनिंग के दौरान UAE के गेंदबाजों की हालत काटो तो खून नहीं जैसी थी. बाएं हाथ के वैभव सूर्यवंशी का भौकाल उनके बल्ले से निकलने वाले एक के बाद एक छक्कों ने और टाइट करके रखा था. अब सवाल है सिर्फ 14 साल के सूर्यवंशी इतने छक्के लगाते कैसे हैं?

वैभव सूर्यवंशी ने लगाए लंबे-लंबे छक्के?

वैभव सूर्यवंशी के छक्कों का राज उनके पैरों में छुपा है. 342.85 की स्ट्राइक रेट से खेली पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने चौके से ज्यादा छक्के मारे. उन्होंने 11 चौके मारे तो कुल 15 छक्के अपनी पारी में जमाए. वैभव के बल्ले से निकले छक्के इतने लंबे-लंबे रहे कि मानों UAE के गेंदबाजों के दिलों पर छुरियां चलते हुए नजर आए.

वैभव सूर्यवंशी के छक्कों का राज पैरों में कैसे?

वैभव सूर्यवंशी के लंबे छक्कों का राज उनके पैरों में कैसे छिपा है, अब जरा वो भी जान लीजिए. एक तो 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी की जांघ काफी भारी है. इसके अलावा उनकी ग्लूट मसल काफी बड़ी और मजबूत है. इसके चलते उन्हें वो पावर मिलती है, जिससे वो लंबे छक्के लगा पाते हैं.