Vaibhav Suryavanshi Salary: वैभव सूर्यवंशी की सैलरी क्या होगी? 14 साल में बने बिहार रणजी टीम के उप-कप्तान

Vaibhav Suryavanshi Salary in Bihar Ranji Squad: वैभव सूर्यवंशी अब बिहार की रणजी टीम के उप-कप्तान बन गए हैं. 14 साल में रणजी टीम की उप-कप्तानी संभालने वाले वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की टीम अपने अभियान का आगाज 15 अक्टूबर से करेगी. अब सवाल ये है कि बिहार की रणजी टीम का उप-कप्तान बनाए जाने के बाद वैभव सूर्यवंशी की सैलरी क्या होगी? क्या उन्हें बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा सैलरी मिलेगी?

ये होती है खिलाड़ियों की मैच फीस

घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की सैलरी उनके मुकाबले के अनुभव के हिसाब से कम या ज्यादा होती है. BCCI के नियमों के मुताबिक जिन खिलाड़ियों के पास 40 या उससे ज्यादा रणजी मैचों का अनुभव होता है, उन्हें एक दिन के 60000 रुपये मैच फीस मिलते हैं. वहीं जिनके पास 21 से 40 मैचों का अनुभव होता है, उन्हें 50000 रुपये हर रोज की मैच फीस मिलती हैं. 0 से 20 मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को 40000 रुपये हर रोज के मिलते हैं. वहीं जो खिलाड़ी रिजर्व में होते हैं, उन्हें 30000 रुपये तक मिलते हैं.

वैभव सूर्यवंशी को कितनी मिलेगी मैच फीस?

अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी की मैच फीस क्या होगी? वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए अब तक 5 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और उस आधार पर उनकी मैच फीस 40 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से हो सकती है. यानी एक मैच से वो 5 दिन में 2 लाख रुपये कमा सकते हैं. वैभव ने बिहार के लिए खेले 5 मैचों की 10 पारियों में 100 रन बनाए हैं.

वैभव सूर्यवंशी की सैलरी क्या होगी?

वैभव सूर्यवंशी को उप-कप्तान बनने के बाद मिलने वाली मैच फीस तो जान ली. अब सवाल है कि उनकी सैलरी क्या होगी? तो एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में बिकने वाले खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के कम से कम 20 लाख रुपये मिलते ही है. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी की सैलरी के भी यही होने का अनुमान है,