IND U19 vs AUS U19, 3rd ODI: भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. और, अब उसका इरादा सीरीज में क्लीन स्वीप का होगा. लेकिन, इन सबके बीच निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर भी रखिएगा, जो पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ते दिख सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर होने वाला तीसरा यूथ वनडे, वैभव सूर्यवंशी के लिए पाकिस्तान के रिकॉर्ड को अपने नाम करने का आखिरी मौका होगा. पाकिस्तान के नाम दर्ज ये वो रिकॉर्ड है, जो पिछले 24 सालों से कायम है.
वैभव सूर्यवंशी तोड़ेंगे पाकिस्तान का रिकॉर्ड!
अब सवाल है कि पाकिस्तान का वो रिकॉर्ड है क्या? और वैभव सूर्यवंशी उसे कैसे तोड़ सकते हैं? तो पाकिस्तान के नाम दर्ज रिकॉर्ड से यहां मतलब ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र के शतक जमाने वाले बल्लेबाज से जुड़ा है. दिसंबर 1997 में पाकिस्तान के 19 साल के ओपनर हसन रजा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले अंडर 19 वनडे में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे.
अंडर 19 वनडे में वैभव सूर्यवंशी शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में शतक जड़ा था. जबकि न्यूजीलैंड के थॉमस जोहराब के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिन्होंने 11 साल 361 दिन की उम्र में ही अंडर-19 वनडे में शतक लगाया था. लेकिन, यहां बात ऑस्ट्रेलिया में खेले अंडर 19 वनडे में शतक लगाने की है, जिस मामले में वैभव के पास सबसे कम उम्र में कमाल करने का मौका है.
हसन रजा भी ओपनर थे, वैभव सूर्यवंशी भी हैं
पाकिस्तान के हसन रजा ने ओपनिंग करते हुए 100 रन की नाबाद पारी मेलबर्न में खेली थी. वो ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. वैभव सूर्यवंशी भी ओपनर हैं और गजब के फॉर्म में भी हैं. उनकी उम्र भी हसन रजा के मुकाबले काफी कम है. ऐसे में वो अगर तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ शतक जड़ते हैं तो फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम पर दर्ज रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में अब तक वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पिछले दो वनडे में 120 की स्ट्राइक रेट और 54 की औसत से 108 रन बनाए हैं. दूसरे वनडे में वो 70 रन बनाकर आउट हुए थे.