Vaibhav Suryavanshi Hundred: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक तूफानी पारी खेली और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शतक ठोक दिया. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी को जीवनदान भी मिले और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया.
वैभव सूर्यवंशी ने फिर ठोका शतक
इस मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाल मचा दिया. उन्हें शुरुआत काफी संभलकर की, लेकिन एक बार क्रीज पर जमने के बाद उन्होंने छक्कों की बारिश कर दी. फिर उन्होंने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. वह यहीं नहीं रुके और छक्के जड़ना जारी रखा, जिसके चलते उन्होंने अपना शतक 56 गेंदों पर पूरा कर दिया. इस दौरान उन्हें बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के देखने को मिले.
वैभव सूर्यवंशी को शतक तक पहुंचने के लिए दो जीवनदान भी मिले. संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने वैभव सूर्यवंशी को पहला मौका 28 रन पर दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. इसके बाद जब वह 85 रन पर खेल रहे थे तो उनका एक और कैच ड्रॉप हुआ, जिसके बाद वह शतक तक पहुंचने में कामयाब रहे. खास बात ये भी रही कि अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने काफी तेजी से रन बटोरे और संयुक्त अरब अमीरात के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.
खबर अपडेट हो रही है…