Vaibhav Suryavanshi Batting stats: वैभव सूर्यवंशी, जिनके नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. अंडर 19 वनडे में सबसे तेज शतक दर्ज है. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर मल्टी डे मैच में जिन्होंने सबसे तेज शतक जड़ा है. उनके बल्ले से उन 3 मैचों में सिर्फ 43 रन का निकलना, कई सवाल खड़े करता है. वैभव सूर्यवंशी ने उन 3 मैचों में सिर्फ 10.75 की मामूली औसत से रन बनाए हैं, जो कि उनके अंदाज और मिजाज दोनों से मेल खाता नहीं दिखता. अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किन 3 मैचों की बात कर रहे हैं. तो हमारा ताल्लुक मल्टी डे मुकाबले की हर सीरीज में खेले दूसरे मैच से हैं.
पहले मैच और दूसरे मैच में परफॉर्मेन्स का फर्क
वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अपने अंडर 19 रेड बॉल करियर में 6 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं. उनमें से 3 सीरीज के पहले मैच रहे हैं और बाकी के 3 मुकाबले सीरीज के दूसरे मैच. सीरीज के पहले मैचों में वैभव सूर्यवंशी का औसत 57.60 का है. उसमें उन्होंने 2 शतक के साथ 288 रन बनाए हैं.
वहीं मल्टी डे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वैभव के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने 3 मैचों में 10.75 की औसत से सिर्फ 43 रन ही बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ भी नहीं सुधरे हालात
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 4 मल्टी डे मैच खेले हैं, जिसमें से 2 सीरीज के पहले मैच रहे हैं. जबकि बाकी के 2 सीरीज के दूसरे मैच. ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला सीरीज के पहले मैच में ही चला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 72.66 की औसत से जहां 218 रन ठोके हैं. वहीं सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने केवल 11.50 की औसत स 23 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर खेले पहले मल्टी डे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 113 रन की पारी खेली थी, जो कि रेड बॉल क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में वो बस 20 रन ही बना सके. अब देखना ये है कि एक और पारी अगर उन्हें खेलने को मिलती है, तो उसमें इतिहास पलट पाते हैं या नहीं.