Vaibhav Suryavanshi in Australia: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर खेली व्हाइट बॉल सीरीज में 124 रन ठोके हैं. ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेली सीरीज में वैभव अपनी वैसी छाप हालांकि नहीं छोड़ सके, जैसा उन्होंने इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर छोड़ा था. सीधे शब्दों में कहें तो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड वाले कमाल को करने से चूक गए. इंग्लैंड में उनका कमाल क्या था, उस पर आएं, उससे पहले जरा ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन को देख लेते हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में बनाए 124 रन
ऑस्ट्रेलिया में खेली 3 मैचों की अंडर 19 वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 41.33 की औसत और 112.72 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 124 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 12 चौके लगाए. वैभव सूर्यवंशी ने पहले वनडे में 38 रन, दूसरे वनडे में 70 रन, जबकि तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने 80 की मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 16 रन बनाए.
इंग्लैंड वाला कमाल, ऑस्ट्रेलिया में नहीं हो पाया
इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर खेली व्हाइट बॉल सीरीज में वैभव सूर्यवंशी छाए रहे थे. उन्होंने इसी साल वहां खेली 5 वनडे की सीरीज में 355 रन बनाए थे, जिसमें 143 रन की एक बड़ी पारी भी शामिल थी. इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी सिर्फ अपनी टीम के ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
ऑस्ट्रेलिया के उनके पहले दौरे पर भी उनसे इंग्लैंड वाले करामात की ही आस थी. लेकिन, वो इंग्लैंड वाले कमाल को ऑस्ट्रेलिया में दोहराने से चूक गए. उनके बल्ले से ना तो शतक निकला और ना ही सबसे ज्यादा रन. यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ U19 वनडे सीरीज में जो उनका 174.01 का स्ट्राइक रेट रहा था, वो घटकर ऑस्ट्रेलिया में 112.72 का रह गया. उनका बैटिंग औसत भी 71 से 41 पर आ गिरा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया अंडर19 वनडे सीरीज की हालांकि बात करें तो मेहमान टीम का पलड़ा भारी है. भारत ने तीसरा वनडे खत्म होने से पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया था.