Vaibhav Suryavanshi 50 Sixes Story: 50 छक्के दूसरों के घर में घुसकर मारे, वैभव सूर्यवंशी को ऐसा करने में मजा आता है

Vaibhav Suryavanshi sixes in Australia & England: वैभव सूर्यवंशी की उम्र वाले खिलाड़ियों को नए भारत का चेहरा कहते हैं. और, नया भारत मानता कहां है. वो तो घर में घुसकर मारता है. वैभव सूर्यवंशी ने भी वही काम किया है. उन्होंने छक्के बरसाए हैं, वो भी एक, दो या तीन नहीं पूरे 50 छक्के. ये वो छक्के हैं जो उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट के अपने अभी तक के करियर में भारत के विरोधियों के घर में घुसकर मारे हैं. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने जो किया है, उसमें उनका कोई सानी भी नहीं है. साथ ही ये भी जान लें कि वैभव सूर्यवंशी के छक्कों का ये आंकड़ा मल्टी नेशन टूर्नामेंट जैसे अंडर 19 एशिया कप को छोड़कर है. मतलब हम सिर्फ बाइलेटर सीरीज की ही बात कर रहे हैं.

इन विरोधियों के घर में बरसाए 50 छक्के

अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 टीम इंडिया के किन-किन विरोधियों के घर में घुसकर बाइलेटरल सीरीज में छक्के बरसाए? तो इनमें पहला नाम इंग्लैंड का है. और दूसरा ऑस्ट्रेलिया का. वैभव सूर्यवंशी अपने अभी तक के अंडर 19 करियर में इन्हीं दो देशों में जाकर खेले हैं. भारत की अंडर 19 टीम ने इन दोनों देशों में अपने दबदबे की कहानी लिखी. और, उस कहानी में वैभव सूर्यवंशी सबसे बड़े किरदार बनकर उभरे हैं.

वैभव सूर्यवंशी के जमाए जिन 50 छक्कों की हम बात कर रहे हैं, वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों जगहों को मिलाकर है. वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट को मिलाकर है. आइए अब ये जानते हैं कि उन 50 छक्कों में कितने उन्होंने इंग्लैंड में मारे और कितने ऑस्ट्रेलिया में जमाए.

ऑस्ट्रेलिया में वैभव ने मारे 18 छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने अपने अंडर 19 करियर में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट और वनडे खेलते हुए अभी तक 54 छक्के लगाए हैं. उन 54 छक्कों में 18 छक्के उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मारे हैं. इसमें 9 छक्के वहां खेले 3 वनडे की सीरीज में मारे. जबकि 9 छक्के 2 मल्टी डे मैचों में जड़े.

इंग्लैंड में वैभव ने 32 छक्के उड़ाए

इंग्लैंड में उनके सबसे ज्यादा छक्के हैं. अंडर 19 लेवल पर वहां खेली 5 वनडे की सीरीज में उन्होंने 29 छक्के लगाए हैं. वहीं 2 मल्टी डे मैचों में उन्होंने वहां 3 छक्के लगाए.

घर में 4 छक्के और विदेश में 50

वैभव सूर्यवंशी के सबसे कम 4 छक्के भारत में यानी कि अपनी ही जमीन पर हैं, जो उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मल्टी डे मैचों में बनाए थे. वैभव सूर्यवंशी के इन आंकड़ों से साफ है कि उन्हें अपनी जमीन से ज्यादा विदेशियों का घर रास आता है. उन्हें भारत से ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में छक्के लगाने में मजा आता है.