वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में कई बड़े मुकाम हासिल किए. सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने वो कर दिखाया जो खिलाड़ी अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब नए साल के मौके पर ये खिलाड़ी एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाला है. (फोटो-पीटीआई)
साल 2026 के पहले ही मैच में वैभव सूर्यवंशी बेहद ही खास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. दरअसल वैभव सूर्यवंशी जब 3 जनवरी को साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला वनडे मैच खेलने उतरेंगे तो वो इतिहास रच देंगे. (फोटो-पीटीआई)
वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. वैभव को 14 साल की उम्र में अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है. आयुष म्हात्रे के अनफिट होने के बाद वैभव को ये मौका मिला है. (फोटो-पीटीआई)
सबसे कम उम्र में क्रिकेट मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी क्रोएशिया के जैक वुकुसिक हैं. उन्होंने 2025 में महज 17 साल और 311 दिन की उम्र में साइप्रस के खिलाफ टी20 मैच में क्रोएशिया की कप्तानी की थी लेकिन अब वैभव उन्हें पछाड़ देंगे. (फोटो-पीटीआई)
वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी. ये वनडे मैच 3, 5 और 7 जनवरी को होंगे.(फोटो-पीटीआई)



