Vaibhav Suryavanshi in South Africa: साउथ अफ्रीका में वैभव सूर्यवंशी ने एक कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तो सीरीज के पहले ही वनडे में तब बनाया था, जब वो बतौर कप्तान उसमें उतरे थे. वैभव सूर्यवंशी तब अंडर 19 टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बने थे. अब जब वनडे सीरीज का आगाज वर्ल्ड रिकॉर्ड से हुआ तो उसका अंत भला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर क्यों ना किया जाए? वैभव सूर्यवंशी का इरादा कुछ ऐसा ही है. साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में इंडिया अंडर 19 को जीत दिलाकर वो ये कारनामा कर सकते हैं.
2012 में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे वैभव सूर्यवंशी!
भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम 7 जनवरी को सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेलने उतरने वाली हैं इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए खतरा बनते दिखेंगे, वो 13 साल पहले बना था. कमाल की बात ये है कि 13 साल पहले यानी साल 2012 में भी वो कारनामा एक भारतीय ने ही किया था. अब उसे तोड़ने के बेहद करीब पहुंचे वैभव सूर्यवंशी भी हिंदुस्तानी ही हैं.
13 साल पहले बना था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
अब सवाल है कि 13 साल पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड कौन सा बना था? वो वर्ल्ड रिकॉर्ड अंडर 19 वनडे की बाइलेटरल सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान से जुड़ा है. साल 2012 में इंडिया अंडर 19 के तत्कालीन कप्तान उन्मुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. मतलब, वो सीरीज उन्मुक्त की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 ने 5-0 से जीती थी.
उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे वैभव सूर्यवंशी!
उन्मुक्त चंद ने 2012 में जब ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 5-0 से वनडे सीरीज जीती थी, तब उनकी उम्र 17 साल थी और वो अंडर 19 वनडे बाइलेटरल सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बने थे. लेकिन, अब वैभव सूर्यवंशी, उन्मुक्त चंद का वो रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
साउथ अफ्रीका में ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास
वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम ने 3 वनडे की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुक है. अब अगर वो साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के खिलाफ तीसरा और आखिरी मुकाबला भी जीत लेती है तो फिर वो 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लेगी. मतलब सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेगी. इसी के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 वनडे बाइलेटरल सीरीज में कप्तानी करने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे.