Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलते हुए मारे 8 छक्के-चौके, 30 गेंदों में स्कोर बोर्ड पर लगे 50 रन

Vaibhav Suryavanshi Batting in Australia: वैभव सूर्यवंशी का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा और वहां की जमीन पर पहली इनिंग. इसे देखने के लिए सबकी निगाहें ब्रिसबेन की ओर जमीं थी, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. वैभव सूर्यवंशी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. उनकी इनिंग छोटी रही मगर धमाकेदार रही. वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलते हुए 8 छक्के-चौके मारे. नतीजा, ये हुआ कि जब वो अपनी इनिंग खेलकर आउट हुए भारत के स्कोरबोर्ड पर 50 रन लग चुके थे.

8 छक्के-चौके… ऑस्ट्रेलिया मे वैभव सूर्यवंशी की पहली पारी

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में खेली अपनी पहली इनिंग की शुरुआत चौके से की. उन्होंने ये चौका स्ट्राइक लेते हुए भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर लगाया. इसके बाद उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान 6 चौके और लगाए और उन सबके बीच एक छक्का भी मारा. इस तरह उन्होंने कुल 8 छक्के-चौके लगाए.

30 गेंदों में ही भारत के स्कोर बोर्ड पर 50 रन लगे

वैभव सूर्यवंशी के जमाए 8 छक्के-चौके की बदौलत भारत ने पहले 5 ओवर में ही यानी पहली 30 गेंदों पर ही 50 रन बना डाले. इसमें से 38 रन अकेले वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आए, जो कि उन्होंने 172 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों का सामना करते हुए मारे.

50 रन के स्कोर पर वैभव और आयुष दोनों हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन बनाए. जवाब में 226 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम का पहला विकेट वैभव सूर्यवंशी के तौर पर गिरा. वैभव के आउट होने के बाद हालांकि उनके ओपनिंग पार्टनर आयुष म्हात्रे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रुक पाए. 2 गेंद बाद ही आयुष भी आउट हो गए, जिन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाए. इस तरह 50 रन के स्कोर पर भारत की अंडर 19 टीम ने अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए.