Vaibhav Suryavanshi: बल्ले से हुए फेल तो वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से दिखाया कमाल, पाकिस्तान को दिया बड़ा ‘जख्म’

Vaibhav Suryavanshi Bowling: वैभव सूर्यवंशी का नाम आते ही फैंस छक्के-चौकों की बरसात की उम्मीद करते हैं लेकिन रविवार को अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ये खिलाड़ी गेंद से कमाल दिखाता नजर आया. दुबई में खेले गए इस मैच में वैभव बल्ले से तो फेर रहे लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने भारत का दिल जीता और विरोधी पाकिस्तान को बड़ा जख्म दिया.

सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी कप्तान का किया शिकार

वैभव सूर्यवंशी ने शिकार भी पाकिस्तानी कप्तान फरहान यूसुफ का किया जो बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे. ये खिलाड़ी दो चौके और एक छक्का लगा चुका था. हुजैफा एहसान के साथ मिलकर उन्होंने 47 रन जोड़ दिए थे लेकिन 24वें ओवर में सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी कप्तान का विकेट चटका कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई.

View this post on Instagram

A post shared by Sony Sports Network (@sonysportsnetwork)

सूर्यवंशी ने लपका हैरतअंगेज कैच

सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं वैभव सूर्यवंशी ने फील्डिंग में भी अपना दम दिखाया. इस खिलाड़ी ने 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुजैफा एहसान का जबरदस्त कैच लपका. सूर्यवंशी ने बेहतरीन डाइव लगाकर इस कैच को लपका.