Vaibhav Suryavanshi: जिस तरीके से वैभव सूर्यवंशी खेलता है… यशस्वी जायसवाल ने 14 साल के धुरंधर पर दिया बेबाक बयान

Vaibhav Suryavanshi-Yashavi Jaisawal: वैभव सूर्यवंशी के खेल को करीब से देखने और परखने वालों में एक नाम यशस्वी जायसवाल का भी है. इसके पीछे की वजह है दोनों का आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी यानी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना. उसके लिए साथ में ओपन करना. अब जब ऐसा है तो जाहिर सी बात है कि यशस्वी अगर वैभव को लेकर कुछ कहेंगे तो उसमें कुछ तो बात होगी. यशस्वी जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट के 14 साल के धुरंधर को लेकर अपनी बेबाक राय एक कार्यक्रम के दौरान रखी.

वैभव सूर्यवंशी-यशस्वी जायसवाल… IPL खेलते साथ-साथ

यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में पहली बार साथ-साथ खेले थे. और, अब दोनों IPL 2026 में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए साथ ओपन कर सकते हैं. पिछले सीजन जब यशस्वी ने वैभव को पहली बार सामने से खेलते देखा तो वो दंग रह गए थे. उन्होंने 14 साल के उस खिलाड़ी के बारे में जैसा सुना था, उसे बिल्कुल वैसा ही पाया था. ऐसे में निजी चैनल के कार्यक्रम में जब यशस्वी जायसवाल से वैभव सूर्यवंशी को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने उनकी ना सिर्फ दिल खोलकर तारीफ की बल्कि अपनी शुभकामनाएं भी दी.

जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी खेलता है…

यशस्वी जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी खेलता है, उससे पता चलता है कि वो कितना अच्छा खिलाड़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी जब भी वैभव से बात होती है, कोशिश यही रहती है कि वो अपना ज्यादा से ज्यादा अनुभव उसके साथ शेयर करें. यशस्वी ने आगे कहा कि उन्हें वैभव सूर्यवंशी के साथ खेलने में मजा आता है. वो आगे भी अच्छा खेलता रहे, इसके लिए मेरी पूरी शुभकामनाएं उसके साथ है.

वैभव के 35 गेंदों वाले शतक पर यशस्वी ने क्या कहा?

कार्यक्रम के दौरान यशस्वी से वैभव सूर्यवंशी के IPL 2025 में जमाए 35 गेंदों वाले शतक को लेकर भी बात हुई. ये सवाल इसलिए हुआ क्योंकि जब वैभव ने शतक जमाया तो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर यशस्वी जायसवाल ही थे. यशस्वी ने कहा कि उस वक्त उसके साथ सब अच्छा हो रहा था. जिस हिसाब से वो खेल रहा था. बैटिंग कर रहा था. वो सब काबिलेतारीफ था. यशस्वी ने बताया कि उन्होंने वैभव से बस यही कहा था कि वो अपनी पारी को एंजॉय करें, उसका भरपूर मजा लें.