Vaibhav Suryavanshi: अंडर 19 वर्ल्ड कप में क्या है वैभव सूर्यवंशी का मिशन 607

ICC Under 19 World Cup 2026: भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है. भारत को पहला मैच 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलना है लेकिन उससे पहले ये टीम 10 जनवरी को वॉर्मअप मैच खेलेगी. ये मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा. बता दें इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी पर खास नजरें होंगी क्योंकि वो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर टीम इंडिया को 3-0 से वनडे सीरीज जिताई. हालांकि वैभव सूर्यवंशी के सामने अब नया चैलेंज है. सूर्यवंशी के इस नए मिशन का नाम है 607. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है मामला?

मिशन 607 क्या है?

अंडर 19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी अगर टॉप रन स्कोरर रहें तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए लेकिन यहां कम से कम 607 रन बनाकर टॉप करना जरूरी है. दरअसल अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑयन मॉर्गन के नाम है. इस खिलाड़ी ने 2 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था. वो साल 2004 और 2006 में आयरलैंड के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले और उन्होंने कुल 606 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले. अब वैभव सूर्यवंशी को इसी आंकड़े को पीछे छोड़ना है. ये आंकड़ा पीछे छोड़ना आसान नहीं है क्योंकि एक खिलाड़ी अब एक ही बार अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल सकता है. हालांकि सूर्यवंशी में ये काबिलियत है कि वो एक ही टूर्नामेंट में इतने रन बना दें.

कब-कब मैदान में उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी

अंडर 19 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वैभव सूर्यवंशी दो वॉर्मअप मैच खेलेंगे जिसमें उनकी टक्कर स्कॉटलैंड और इंग्लैंड से होगी. भारत का पहला मैच 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ होगा. इसके बाद बांग्लादेश से 17 जनवरी को टक्कर होगी. तीसरा मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 3 और 4 फरवरी को होंगे और फाइनल जंग 6 फरवरी को होगी.