Vaibhav Suryavanshi In Year 2026: वैभव सूर्यवंशी, भारतीय क्रिकेट का यह युवा सितारा सिर्फ 14 साल की उम्र में ही दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है. 2025 में उनकी परफॉर्मेंस इतनी धमाकेदार रही है कि उन्हें ‘क्रिकेट का वंडर बॉय‘ कहा जाने लगा है. IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था, जहां उन्होंने सेंचुरी लगाकर इतिहास रचा. इसके अलावा, यूथ ODI में सबसे तेज सेंचुरी, SMAT में कई रिकॉर्ड, और U19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया. उनकी बैटिंग स्टाइल आक्रामक है. पावर हिटिंग, टाइमिंग और फियरलेस एप्रोच जो उन्हें विराट कोहली या रोहित शर्मा की तरह लंबी रेस का घोड़ा बना सकता है. अगले एक साल में, यानी 2026 तक उनकी फॉर्म को देखते हुए वह कई मील के पत्थर छू सकते हैं.
पहली बार करेंगे कप्तानी
सबसे पहले, U19 क्रिकेट की बात की जाए तो वह साल की शुरुआत में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वैभव को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत U19 टीम का कप्तान बनाया गया है, और U19 वर्ल्ड कप 2026 में भी वह अहम खिलाड़ी होंगे. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह U19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. अगर वह टूर्नामेंट में 500+ रन बनाते हैं, जिसमें 2-3 सेंचुरी शामिल हों, तो यह न सिर्फ टीम को चैंपियन बना सकता है बल्कि उन्हें टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द सीरीज बना सकता है. इस दौरान उनके पास सबसे कम उम्र में U19 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा. यह उपलब्धि उन्हें BCCI के रडार पर और मजबूत करेगी.
साल 2026 में वैभव सूर्यवंशी के टारगेट.
IPL 2026 में ऑरेंज कैप पर नजर
IPL 2026 वैभव के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म होगा. राजस्थान रॉयल्स में बतौर ओपनर खेल सकते हैं. 2025 IPL में सेंचुरी लगाने के बाद, अब उनकी नजर ऑरेंज कैप जीतने पर रह सकती है. अगर वह IPL 2026 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनते हैं, तो यह कोई आश्चर्य नहीं होगा. IPL से मिलने वाला एक्सपोजर उन्हें इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार करेगा, और वे ब्रैंड एंडोर्समेंट्स में भी बड़ा नाम बन सकते हैं, जैसे 2025 में वे भारत के सबसे सर्च किए गए स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी बने.
साल 2026 में वैभव सूर्यवंशी के टारगेट.
दूसरी ओर, घरेलू क्रिकेट में वैभव रणजी ट्रॉफी और बाकी टूर्नामेंट्स में चमक सकते हैं. बिहार के लिए खेलते हुए वह रणजी 2025-26 सीजन में अपना जलवा बिखेरने उतरेंगे. उनकी नजर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक लगाने पर भी रहने वाली है. वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक 8 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और सिर्फ 1 बार ही 50 रन का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा, उनकी नजर रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाना, या सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने पर भी रहेगी. इसके अलावा उन्हें अगले एक साल में इंडिया A की ओर से खेलने के भी ज्यादा मौके मिल सकते है.
टीम इंडिया के लिए करेंगे डेब्यू?
इंटरनेशनल लेवल पर ICC नियमों के कारण वैभव 27 मार्च 2026 के बाद ही सीनियर डेब्यू कर सकते हैं. ऐसे में अगर फॉर्म बनी रही, तो अगले एक साल में वह टीम इंडिया के लिए T20I या ODI में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है. अगर ऐसा होगा है तो 15 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना, ये सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड होगा. टेस्ट क्रिकेट में भी अगर वह घरेलू लेवल पर कंसिस्टेंट रहते हैं, तो 2026 के अंत तक टेस्ट डेब्यू हो सकता है. उनके फंडामेंटल्स इतनी मजबूत हैं कि वह वीरेंद्र सहवाग जैसे टेस्ट ओपनर बन सकते हैं.
साल 2026 में वैभव सूर्यवंशी के टारगेट.
कुल मिलाकर, वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं. अगले एक साल में वह U19 वर्ल्ड कप जीत, IPL स्टारडम, घरेलू डोमिनेंस और संभावित सीनियर डेब्यू के साथ इतिहास रच सकते हैं. समस्तीपुर के एक छोटे से शहर से निकलकर वर्ल्ड लेवल पर चमकना, वैभव सूर्यवंशी के लिए किसी सपने से कम नहीं होने वाला है. अगर वह फिट और फोकस्ड रहे, तो 2026 उनके लिए ‘गोल्डन ईयर‘ होगा, जहां वह न केवल उपलब्धियां हासिल करेंगे बल्कि करोड़ों युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेंगे. वैभव का सफर अभी शुरू हुई है, लेकिन यह निश्चित है कि वह भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.