Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी रुकने वाले नहीं, विराट कोहली के बाद अब तोड़ेंगे शुभमन गिल का रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi- Shubman Gill: विराट कोहली का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के अपने दूसरे ही मैच में तोड़ चुके हैं और अब इस बात के भी आसार हैं कि शुभमन गिल का रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं है. मतलब, जैसे सूर्यवंशी, विराट के रिकॉर्ड से पार पा चुके हैं, ठीक वैसे ही वो गिल से भी आगे निकलते दिखेंगे. विराट कोहली और शुभमन गिल फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने में व्यस्त थे. गिल की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

विराट का रिकॉर्ड तोड़ा, अब गिल की बारी

विराट कोहली के जिस कीर्तिमान को वैभव सूर्यवंशी ने ध्वस्त किया है और शुभमन गिल का जो रिकॉर्ड वो तोड़े की दहलीज पर खड़े हैं, उन दोनों के तार अंडर 19 वनडे में उनके प्रदर्शन से जुड़े हैं. इन दोनों ने अपने अंडर 19 वनडे करियर में जितने रन बनाए हैं, वैभव सूर्यवंशी उसे तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. विराट कोहली का तो उन्होंने पिछले ही मैच में तोड़ भी दिया और अब अगला नंबर शुभमन गिल का है.

विराट कोहली को ऐसे आगे निकले वैभव

विराट कोहली ने अंडर 19 वनडे में खेले 28 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 978 रन बनाए थे. वैभव सूर्यवंशी में मौजूदा अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेली 72 रन के दौरान उनके रनों के इस कीर्तिमान को तोड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी के फिलहाल 20 मैचों में 3 शतक के साथ 1047 रन हैं.

गिल को पीछे छोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को क्या करना होगा?

अब सवाल है कि शुभमन गिल से आगे निकलने के लिए उन्हें कितने रन की दरकार है? शुभमन गिल ने अंडर 19 वनडे में खेले 16 मैचों की 15 पारियों में 1149 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. मतलब, गिल अभी 102 रन आगे हैं और ये फासला इतना ज्यादा नहीं कि वैभव सूर्यवंशी उन्हें पीछे ना छोड़ पाएं. हो सकता है कि न्यूजीलैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ होने वाले अगले मैच में शतक जड़कर या ग्रुप स्टेज के खत्म होते होते ही वैभव, गिल से आगे निकल जाएं.