Vaibhav Suryavanshi Fifty: भारत की अंडर-19 टीम के दिग्गज बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल कर दिया. उन्होंने दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक ठोककर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. कप्तान आयुष म्हात्रे के पहले ही ओवर में डक पर आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने विहान मल्होत्रा के साथ टीम की पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब पिटाई की. वैभव ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर फिफ्टी ठोकी है. पहले वनडे मैच में उन्होंने 22 गेंदों में 38 रनों की तेज पारी खेली थी.
खबर अपडेट की जा रही है….