Usman Khawaja: उस्मान ख्वाजा ले सकते हैं संन्यास, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट?

AUS vs ENG: डेविड वॉर्नर के संन्यास के दो साल बाद अब उस्मान ख्वाजा के भी क्रिकेट से संन्यास की खबर है. वॉर्नर और ख्वाजा बचपन के दोस्त रहे हैं. जनवरी 2024 में डेवि़ड वॉर्नर ने सिडनी में ही अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा था. अब खबर है कि उस्मान ख्वाजा भी सिडनी में ही अपना आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी टेस्ट के बाद उस्मान ख्वाजा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

सिडनी टेस्ट में खेलेंगे ख्वाजा- कोच

उस्मान ख्वाजा के संन्यास को लेकर चल रही खबरों के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैक्डॉनल्ड के मुताबिक सेलेक्टर्स ने भी इस बारे में कोई इशारा नहीं किया है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई कोच ने उस्मान ख्वाजा के सिडनी टेस्ट में खेलने की भी उम्मीद की है.

उस्मान ख्वाजा क्यों ले सकते हैं संन्यास?

अब सवाल है कि एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले उस्मान ख्वाजा के करियर पर सस्पेंस क्यों हैं? क्यों अचानक से ऐसी खबरें आ रही हैं कि उस्मान ख्वाजा सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं? इन सवालों के पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कार्यक्रम से जुड़ी है. एशेज सीरीज के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला टेस्ट 8 महीने बाद यानी अगले साल अगस्त में खेलना है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली उस टेस्ट सीरीज तक उस्मान ख्वाजा लगभग 40 साल के हो जाएंगे.