Usman Khawaja Retirement: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, जाते-जाते दिया विस्फोटक बयान

नए साल की शुरुआत इंटरनेशनल क्रिकेट से एक दिग्गज के संन्यास के साथ हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही एशेज सीरीज जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ख्वाजा ने सिडनी में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से ठीक पहले ये बड़ा ऐलान किया. इसके साथ ही कई हफ्तों से चली आ रही असमंजस की स्थिति और अटकलों पर विराम लग गया. सिडनी में रविवार 4 जनवरी से इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा.

सिडनी टेस्ट से दो दिन पहले शुक्रवार 2 जनवरी को उस्मान ख्वाजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान किया. इसके साथ ही ठीक 14 साल बाद उसी जगह उनका करियर खत्म होगा, जहां ये 2011 में शुरू हुआ था. ख्वाजा ने 2011 में भी जनवरी की शुरुआत में ही इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट से अपना करियर शुरू किया था. सिडनी के ही रहने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने होम ग्राउंड से ही फर्स्ट क्लास करियर भी शुरू किया था और अब यहीं वो अपना टेस्ट करियर भी खत्म कर रहे हैं.

(खबर अपडेट हो रही है)