USA Cricket Board Suspended: साल 2024 के T20I वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा झटका दिया है. उसने इस क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. ICC ने ये फैसला 23 सितंबर को हुई वर्चुअल बोर्ड मीटिंग के दौरान लिया. हालांकि इस कार्रवाई के बाद भी ये टीम अगले साल होने वाली T20I वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. ICC की इस फैसले की वजह से USA क्रिकेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
USA क्रिकेट पर क्यों हुई ये कार्रवाई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने USA क्रिकेट पर ये कार्रवाई ICC मेंबर के रूप में अपने दायित्वों का बार-बार उल्लंघन करने पर किया है. हालांकि ICC ने USA की टीम को अपने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने अनुमति दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक USA क्रिकेट से जुड़ी कई शिकायतें पिछले कुछ समय से ICC को मिल रही थी. यह मामला तब चर्चा में आया जब पिछले साल श्रीलंका में हुई वार्षिक कॉन्फ्रेंस में ICC ने USA क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भेजा था.
वहीं इस साल सिंगापुर में हुई बैठक में ICC ने USA क्रिकेट को व्यवस्थित ढांचा तैयार करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया था. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट्स के मुताबिक USA क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन वेणु पिसिके ने बताया कि सस्पेंशन के संबंध में अभी तक ICC ने उनसे संपर्क नहीं किया है. हालांकि इस कार्रवाई से लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मेजबान होने के चलते USA क्रिकेट टीम उन 6 टीमों में से एक हो सकती है, जो 2028 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, USA क्रिकेट में प्रशासनिक संकट लंबे समय से चला आ रहा है. बोर्ड के चेयरमैन वेणु पिसिके ने ICC और यूनाइटेड स्टेट्स ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी (USOPC) दोनों के निर्देशों का विरोध किया, जिन्होंने लीडरशिप में बदलाव की मांग की थी. इसको लेकर पिछले साल T20I वर्ल्ड कप के बाद जुलाई में USA क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भेजा गया था.
ICC ने USA क्रिकेट बोर्ड को 1 साल के अंदर सुधार करने को कहा था, लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी USA क्रिकेट में कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसे में ICC बड़ा एक्शन करने के मूड में था. 19 जुलाई को सिंगापुर में हुई ICC बोर्ड की बैठक में USA क्रिकेट को तीन महीने का और समय दिया गया था, लेकिन फिर भी USA क्रिकेट बोर्ड अपनी मनमानी पर अड़ा रहा, जिसके बाद ICC ने ये कार्रवाई की.