USA के बल्लेबाज मिलिंद कुमार ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचा है. उन्होंने बैटिंग औसत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कम से कम 20 वनडे पारियां खेलने वाले दुनिया भर के बल्लेबाजों के बीच वो अब तक की सबसे बेहतरीन बैटिंग औसत हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मतलब, 34 साल के बल्लेबाज मिलिंद कुमार ने इस मामले में उस मुकाम को छुआ है, जहां आज तक कोई और बल्लेबाज नहीं पहुंचा है. मिलिंद कुमार ने रेयान टेन डेशकाटे और विराट कोहली जैसे 50 ओवर फॉर्मेट के माहिर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए ये कामयाबी हासिल की है.
67.73 का औसत… मिलिंद कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली और रेयान टेन डेशकाटे से आगे निकलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले USA के बल्लेबाज मिलिंद कुमार का बैटिंग औसत अब 67.73 का हो गया है. मिलिंद ने इस मुकाम को 3 नवंबर को USA और UAE के बीच खेले वनडे मुकाबले में अपनी 123 रन की नाबाद पारी के दौरान हासिल किया. ये लगातार चौथी इनिंग थी, जिसमें उन्होंने फिफ्टी नहीं बल्कि 70 प्लस स्कोर किया था, जिसमें से दो इनिंग 70-70 रन की नेपाल के खिलाफ आई. जबकि एक इनिंग UAE के खिलाफ ही उन्होंने 71 रन की खेली.
विराट और डेशकाटे का बैटिंग औसत कितना?
वनडे क्रिकेट में आज तक कोई भी बल्लेबाज 67.73 की बैटिंग औसत तक नहीं पहुंचा है. ये आंकड़ा उन बल्लेबाजों का है, जिन्होंने कम से कम 20 पारियां 50 ओवर फॉर्मेट में खेली हैं. इससे पहले 67 की औसत के साथ ये रिकॉर्ड नेदरलैंड्स के रेयान टेन डेशकाटे का था. विराट कोहली 57.71 की बैटिंग औसत के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं शुभमन गिल 56.36 की बैटिंग औसत के साथ चौथे नंबर पर.
विराट के पुराने साथी मिलिंद कुमार
अब सवाल है कि मिलिंद कुमार हैं कौन? विराट कोहली का पीछे छोड़ने वाला ये खिलाड़ी उन्हीं का पुरान साथी है. मिलिंद कुमार दिल्ली के लिए रणजी क्रिकेट और RCB से IPL भी खेल चुके हैं. इसी वजह से वो विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम भी शेयर करते दिखे हैं.
USA ने UAE को हराया
USA और UAE के बीच खेले मैच की बात करें तो उसमें जीत और हार का अंतर 243 रन का रहा है. मिलिंद कुमार और साईतेजा मुक्कामल्ला के शतक की बदौलत USA ने पहले खेलते हुए 294 रन बनाए. जवाब में UAE की पारी सिर्फ 49 रन पर सिमट गई.