Urvil Patel: टी20 और लिस्ट ए में तूफानी शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल ने अब रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार सेंचुरी लगाई है. उर्विल ने बंगाल के खिलाफ महज 96 गेंदों में शतक लगाया. शमी, आकाशदीप, इशान पोरेल जैसे गेंदबाजों से लैस बंगाल की टीम की उर्विल पटेल ने जबरदस्त धुनाई की. उर्विल ने ताबड़तोड़ 16 चौकों की मदद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दूसरा शतक पूरा किया. उर्विल पटेल हालांकि शतक लगाने के बाद बेहद अनलकी रहे क्योंकि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. उर्विल पटेल को कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया लेकिन एक चोट की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
टॉप ऑर्डर में आते ही उर्विल का धमाका
उर्विल पटेल आमतौर पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन बंगाल के खिलाफ 327 रनों का लक्ष्य चेज़ करने के लिए गुजरात ने इस बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर उतार दिया और उर्विल ने क्रीज पर पहुंचते ही धमाकेदार बैटिंग कर डाली. उर्विल ने बंगाल के सभी गेंदबाजों की धुनाई की. शमी के खिलाफ उन्होंने 24 गेंदों में 29 रन कूटे, आकाश दीप की 21 गेंदों में 20 रन बनाए. शाहबाज अहमद की 37 गेंदों में उन्होंने 30 रन ठोके.
Gujarat 50 for 3, while Chasing 317 vs quality bowling attack likes of Shami, Akashdeep & shahbaz ahmed on day 4
Then urvil patel arrived & smashed his 2nd first class hundred despite having of crampspic.twitter.com/fTQJZrX174
— God’s child
(@Spreadsomepyarr) October 28, 2025
उर्विल को तूफानी शतक लगाने की आदत
उर्विल पटेल की बात करें तो इस बल्लेबाज को तूफानी शतक लगाने की आदत सी है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 में महज 28 गेंदों में शतक जड़ा था. पिछले साल त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में उर्विल ने 12 छक्के और 7 चौकों की मदद से सेंचुरी लगाई थी. वो सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय हैं.
लिस्ट ए क्रिकेट में भी उर्विल ने महज 41 गेंदों में सैकड़ा लगाया हुआ है. साल 2023 में विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 10 छक्के और 7 चौकों के दम पर रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी लगाई थी. इन पारियों की वजह से ही आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनपर दांव लगाया था.
pic.twitter.com/fTQJZrX174
(@Spreadsomepyarr) October 28, 2025