डिवाइन ने नाबाद 50 रन की संयमित पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 16 रन देकर दो विकेट चटकाये। गुजरात जायंट्स ने आठ विकेट पर 153 रन बनाने के बाद यूपी वॉरियर्स को 108 रन पर आउट कर दिया। इस जीत के बाद गुजरात छह अंक के साथ तालिका में दूसरे जबकि यूपी वॉरियर्स चार अंक के साथ पांचवें और आखिरी पायदान पर है। गुजरात के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी 16 रन देकर तीन विकेट झटक कर टीम में अपनी वापसी को यादगार बनाया। रेणुका सिंह ने भी दो सफलता हासिल की। यूपी वॉरियर्स के लिए फोबे लिचफील्ड ने 32 और क्लो ट्रायोन ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। इससे पहले डिवाइन ने पिछले तीन मैचों की लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए 42 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाये।
न्यूजीलैंड की यह अनुभवी खिलाड़ी पारी की शुरुआत में रन आउट होने से बचीं और बाद में 35 रन पर नो-बॉल पर उनका कैच भी छूटा। उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाते हुए अंतिम ओवर में शिखा पांडे की गेंदों पर दो छक्के जड़कर जायंट्स को 150 रन के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स को पहले ओवर में ही किरण नवगिरे के निराशाजनक तरीके से आउट से बड़ा झटका लगा। रेणुका सिंह की गेंद विकेटकीपर बेथ मूनी के पैड से लगकर विकेटों से टकरा गयी और वह खाता खोले बगैर स्टंप करार दी गयी। शानदार लय में चल रही फोबे लिचफील्ड ने क्रीज पर आते ही चौके से खाता खोला दूसरे छोर से मैग लैनिंग ने काश्वी गौतम की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराये। काश्वी ने पांचवें ओवर में हालांकि दो चौके खाने के बाद लैनिंग को बोल्ड कर 10 गेंद में 14 रन की पारी को खत्म किया। लिचफील्ड ने डिवाइन की गेंद पर चौके के साथ पावर प्ले को खत्म किया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 46 रन था। आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आयी गार्डनर की गेंद को लिचफील्ड रिवर्स स्वीप करते हुए रेणुका को कैच दे बैठी।
उनके आउट होन के बाद गुजरात के गेंदबाज हावी होने लगे। रेणुका ने हरलीन देओल (तीन) को जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दीप्ति शर्मा (चार) और श्वेता सहरावत (तीन) को आउट कर दबाव बढ़ा दिया। इस बीच क्लो ट्रायोन काश्वी की गेंद पर लगातार दो चौके लगाने के बाद गार्डनर के खिलाफ छक्का जड़ने में सफल रही लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतझड़ जारी रहा। राजेश्वरी ने सोभना (सात) को आउट कर मैच की तीसरी सफलता हासिल की। डिवाइन ने अगले ओवर में सोफी एकलेस्टोन को चलता कर टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। ट्रायोन एक छोर पर डटी रही लेकिन दूसरे छोर से शिखा पांडे के रन आउट हो गयी जबकि डिवाइन ने क्रांति गौड़ को बोल्ड कर टीम को बड़ी जीत दिला दी। इससे पहले गुजरात ने पावरप्ले में लगभग नौ रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बनाए लेकिन यूपी वॉरियर्स के संतुलित गेंदबाजी आक्रमण ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की।
तेज गेंदबाजी क्रांति गौड़ नयी गेंद से बेहद प्रभावशाली रहीं और उन्होंने सटीक लाइन-लेंथ के साथ महज 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। इसमें डैनी वायट-हॉज (14) का विकेट भी शामिल था। एकलेस्टोन ने भी शुरुआती ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया और अपने पहले ओवर में महज तीन रन दिए। कप्तान लैनिंग ने स्पिन गेंदबाजों का कुशलता से उपयोग किया। दीप्ति शर्मा, एकलेस्टोन, क्लो ट्रायोन और आशा सोभना ने मिलकर बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल कर दिया। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने गुजरात की कप्तान गार्डनर (पांच) को आउट किया, जबकि इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर एकलेस्टोन ने बेथ मूनी की 34 गेंदों में 38 रन की संयमित पारी का अंत किया। इसके बाद ट्रायोन ने कनिका आहूजा (छह) को आउट किया जिससे दबाव और बढ़ गया। गुजरात की टीम 13वें से 16वें ओवर के बीच एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकीं और इस दौरान नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इससे पहले पावरप्ले में दो विकेट पर 52 रन तक पहुंचने के बावजूद गुजरात रन गति बनाए रखने में संघर्ष कर रही थी, लेकिन डिवाइन की अंतिम ओवरों की तेज बल्लेबाजी ने टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।