Unsold Players List in WPL 2026 Auction: एलिसा हीली से लेकर भारत की वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी तक, ऑक्शन में इन स्टार्स को नहीं मिले खरीदार

List of Unsold Players in WPL 2026 Auction: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन में 5 टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला, जिन्होंने कुल 40.8 करोड़ रुपए खर्च करते हुए 67 खिलाड़ियों को खरीदा. इस बार भारतीय खिलाड़ी काफी ज्यादा डिमांड में रहीं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये भी रही कि कई स्टार खिलाड़ियों को इस बार खरीदार नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहीं, जिसने हर किसी को चौंका दिया. वहीं, टीम इंडिया के साथ 2025 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली एक खिलाड़ी भी किसी टीम का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच सकी.

209 खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 276 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, इनमें से 209 खिलाड़ी अनसोल्ड रहीं. अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम एलिसा हीली का ही रहा. मेगा ऑक्शन की शुरुआत एलिसा हीली के नाम से ही हुई थी, वह 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरी थीं. लेकिन किसी भी टीम ने एलिसा हीली पर दांव नहीं खेला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मार्की सेट में वह इकलौती खिलाड़ी रहीं जिस पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया.

उमा छेत्री भी रहीं अनसोल्ड

भारतीय विकेटकीपर बैटर उमा छेत्री भी इस बार अनसोल्ड रहीं. उमा ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस पर आईं थी, लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. बता दें, उमा आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल थीं और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने भी उतरी थीं. इसके बावजूद उमा छेत्री को कोई खरीदार नहीं मिला. पिछले सीजन में उमा यूपी वॉरियर्स की टीम में शामिल थीं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हेदर नाइट को भी इस बार कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बिडिंग नहीं की. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर अलाना किंग भी अनसोल्ड रहीं. अलाना किंग स्पिनर्स की लिस्ट में सबसे बड़े नामों में से एक थीं, लेकिन उनकी किस्मत ने भी साथ नहीं दिया. एमी जोन्स, इजी गैज, टैज्मिन ब्रिट्स, हीदर ग्राहम, एलिस कैप्सी जैसी खिलाड़ियों को भी इस बार निराशा हाथ लगी.

अनसोल्ड रहीं ये बड़ी खिलाड़ी

  • एलिसा हीली
  • सब्बिनेनी मेघना
  • लॉरेन चीटल
  • उमा छेत्री
  • टैज्मिन ब्रिट्स
  • एमी जोन्स
  • इसाबेल गेज
  • अलाना किंग
  • डार्सी ब्राउन
  • अमांडा जेड-वेलिंगटन
  • प्रिया मिश्रा
  • अमनदीप कौर
  • हुमैरा काजी
  • खुशी भाटिया
  • नंदिनी कश्यप
  • हैप्पी कुमारी
  • नंदिनी शर्मा
  • कोमलप्रीत कौर
  • शबनम शकील
  • प्रणवी चंद्रा
  • डेविना पेरिन
  • वृंदा दिनेश
  • दिशा कसाट
  • अरुषि गोयल
  • सनिका चालके
  • एस यशश्री
  • जिंतिमनी कलिता
  • जी त्रिशा
  • प्रकाशिका नाइक
  • भारती रावल
  • प्रियंका कौशल
  • परुनिका सिसोदिया
  • जगरावी पंवार
  • स्नेहा दीप्ति
  • मोना मेश्राम
  • प्रिया पुनिया
  • नुजहत परवीन
  • लीताहुहू
  • फ्रान जोनास
  • शुचि उपाध्याय
  • लौरा हैरिस
  • पूनम खेमनार
  • सहाना पवार
  • कोर्टनी वेब
  • शिवली शिंदे
  • हीथर ग्राहम
  • तेजल हसबनीस
  • राबेया खान
  • हीथर नाइट
  • नजमा खान
  • शानू सेन
  • एलिस कैप्सी
  • गार्गी वांकर
  • सयाली सतघरे
  • इस्सी वोंग
  • प्रगति सिंह
  • आयुषी शुक्ला
  • रहिला फिरदौस
  • तीर्था सतीश
  • कोमल झंझड़