Under 19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी नहीं इस खिलाड़ी ने बना दिया सबसे बड़ा स्कोर, मारे 26 छक्के-चौके

England U19 vs Scotland U19: जिम्बाब्वे में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन मायस ने इतिहास रच दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 117 गेंदों में 191 रनों की पारी खेली. बेन मायस ने अपनी पारी में 8 छक्के और 18 चौके लगाए. इस खिलाड़ी के पास दोहरा शतक लगाने का मौका था लेकिन मैक्स चैपलिन की गेंद पर उन्होंने थॉमस नाइट को कैच थमा दिया. हालांकि इस खिलाड़ी की दमदार पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 404 रन बना दिए.

बेन मायस का कमाल

बेन मायस अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 65 गेंदों में सेंचुरी जड़ी. बेन मायस इंग्लैंड के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बेन मायस के अलावा जोसफ मूर्स ने 65 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए.

कौन हैं बेन मायस

बेन मायस की बात करें तो इसे इंग्लैंड का भविष्य का स्टार माना जा रहा है. ये खिलाड़ी अंडर 14 एज ग्रुप से ही हैंपशर के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. वो टॉटन और एलिंग क्रिकेट क्लब के लिए खेले हैं. पिछले साल जुलाई में उन्हें पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट मिला. उन्हें हैंपशर ने साल 2027 तक साइन किया है. अपने पहले ही मैच में इस खिला़ी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनके बल्ले से 55 गेंदों में 74 रन निकले थे. अब ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में कमाल प्रदर्शन कर रहा है.

बेन मायस का बेहतरीन प्रदर्शन

बेन मायस ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अबतक कमाल प्रदर्शन किया है. उन्होंने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. मायस ने 3 मैचों में 288 रन बना दिए हैं. वो टूर्नामेंट में कुल 12 छक्के लगा चुके हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी ज्यादा है. जिम्बाब्वे की मुश्किल पिचों पर ये आंकड़े कमाल हैं.