U19 World Cup में अफगानिस्तान ने किया एक और उलटफेर, पॉइंट्स टेबल में ट

U19 World Cup 2026 Points Table: अंडर19 वर्ल्ड कप के चौथे दिन कुल तीन मैच खेले गए। चौथे दिन अफगानिस्तान की टीम ने एक और बड़ा उलटफेर किया। इस बार अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में 138 रनों से हराया है।

इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से धूल चटाई थी। लगातार दो मैच में दो जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम सुपर-6 में जगह बनाने की दहलीज पर है, ऐसे में उनके ग्रुप से वेस्टइंडीज या साउथ अफ्रीका में से कोई एक टीम बाहर हो सकती है। वहीं 18 जनवरी को खेले गए बाकी के मुकाबलों में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को हराया। यह इंग्लिश टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।

भारत पहुंच चुका है सुपर-6 में

न्यूजीलैंड और यूएसए की टीम भारत और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी का हिस्सा है। इस ग्रुप से टीम इंडिया पहले ही दो मैच जीतकर सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं 18 जनवरी को न्यूजीलैंड और यूएसए के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। एक अंक के साथ कीवी टीम दूसरे और यूएसए की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है।

ग्रुप सी में इंग्लैंड टॉप पर, पाकिस्तान सबसे नीचे

ग्रुप सी में लगातार दो मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर सुपर-6 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। स्कॉटलैंड की टीम इस ग्रुप में दूसरे और जिम्बाब्वे की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान का अभी तक पॉइंट्स टेबल में खाता भी नहीं खुला है। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आज उनका दूसरा मैच स्कॉटलैंड से है।

अफगानिस्तान और श्रीलंका पहले पायदान पर

ग्रुप डी में अफगानिस्तान की टीम पहले नंबर पर है। उन्होंने लगातार दो मैच जीते हैं। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे नंबर पर है। विंडीज टीम ने दो मैचों में से एक में जीत दर्ज की है। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका तीसरे और तंजानिया चौथे नंबर पर है। ग्रुप ए की बात करें तो वहां श्रीलंका पहले नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे, आयरलैंड तीसरे और जापान चौथे नंबर पर है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में 19 नवंबर को तीन मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान का सामना स्कॉटलैंड से तो श्रीलंका की टीम आयरलैंड के साथ मैच खेलेगी। साउथ अफ्रीका और तंजानिया के बीच भी एक मैच खेला जाएगा।

Leave a Comment