Super-6, U19 World Cup: किसी भी खेल में आगे बढ़ने के लिए जीत जरूरी होती है. मगर अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में एक क्रिकेट टीम ऐसी रही, जो बिना कोई मैच जीते ही टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंच गई. उसने टूर्नामेंट के सुपर सिक्स में अपनी जगह पक्की कर ली है. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की. अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं है कि न्यूजीलैंड ने मुकाबले नहीं खेले. उसने 3 मुकाबले खेले मगर एक भी जीत नहीं पाई. बावजूद इसके सुपर सिक्स में पहुंच गई.
जानिए कैसे बिना मैच जीते सुपर-6 में गई न्यूजीलैंड?
अब सवाल है कि मुकाबला खेली और जीती नहीं, उसके बाद भी न्यूजीलैंड की अंडर 19 टीम ने टूर्नामेंट के सुपर-6 में जगह कैसे बना ली? न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला 18 जनवरी को USA के खिलाफ खेला था, जो कि बारिश के चलते धुल गया और जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक बाटंने पड़े.
इसके बाद दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड का 20 जनवरी को बांग्लादेश के साथ हुआ और वो भी बारिश में धुल गया. नतीजा यहां भी 1-1 अंक बांटने पर मजबूर होन पड़ा. ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का सामना अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत से हुआ, जिसमें उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन, भारत से मिली हार का न्यूजीलैंड की सेहत पर असर नहीं पड़ा. ग्रुप स्टेज पर खेले 3-3 मैचों के बाद न्यूजीलैंड के USA से 1 अंक ज्यादा रहे और वो सुपर सिक्स में जगह बनाने में कामयाब रही. अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया, जिसके हर ग्रुप से टॉप की 3 टीमों को सुपर सिक्स में जगह मिलनी है. न्यूजीलैंड को उसी का एडवांटेज USA से एक अंक ज्यादा होने के चलते मिला जो कि भारत और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में मौजूद हैं.
सुपर-6 में पाकिस्तान से न्यूजीलैंड का पहला मैच
ग्रुप स्टेज पर बिना कोई मैच जीते सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई करने के बाद न्यूजीलैंड को अब सबसे पहले पाकिस्तान की चुनौती का सामना करना है. ये मुकाबला 27 जनवरी को हरारे में खेला जाएगा.