Sachin Tendulkar VIDEO call, IND vs PAK: पाकिस्तान से मैच हो तो उस पर सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताने वाला भला और कौन हो सकता है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में 1 फरवरी को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने भी अलग एक्सपीरियंस किया, जब उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वीडियो कॉल आया. सचिन ने जब जिम्बाब्वे में मौजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वीडियो कॉल लगाया तो वो सभी उन्हें सुनने के लिए, उनसे बात करने के लिए एक साथ इकट्ठे हुए. 27 मार्च को 15 साल के होने जा रहे वैभव सूर्यवंशी सचिन को सुनने के लिए सबसे अगली लाइन में बैठे दिखे.
पाकिस्तान से मैच से पहले सचिन का VIDEO कॉल
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो कॉल पर अपने एक्सपीरियंस को अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के साथ साझा किया. उन्होंने उनसे सफलता हासिल करने और अपने खेल को बेहतर बनाने के तरीकों पर बात की. सचिन ने खिलाड़ियों संग खेल के टेक्निकल चीजों पर तो बात की ही, उसके अलावा उन्होंने उन्हें अनुशासन का महत्व भी बताया. मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें बताया कि कैसे वो अपने मन को शांत और एकाग्र बनाए रख सकते हैं. वीडियो कॉल पर हुई बातचीत के बाद खिलाड़ियों ने सचिन के साथ एक सेल्फी भी ली.
The India Under 19 team playing in the ongoing Under 19 World Cup had a virtual interaction with the legend of World Cricket, Mr. Sachin Tendulkar.
In what was an invaluable experience, the next generation got insights and perspectives on the important ingredients for success pic.twitter.com/hFp4fCYlby
— BCCI (@BCCI) January 30, 2026
खिलाड़ियों में जीत की भूख- वीवीएस लक्ष्मण
भारत की अंडर 19 टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में होने वाले मैच से पहले अच्छी बात ये भी है कि वीवीएस लक्ष्मण उसके साथ जुड़े हैं. VVS लक्ष्मण ने खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे में घनघोर ट्रेनिंग की. उन्होंने बताया कि वो सभी जीत को कितने भूखे और नया सीखने को बेताब हैं.
With the Indian U19 team in Zimbabwe for the #U19WorldCup
Hungry, focused and eager to learn. Embracing the challenge, growing with every session and proud to represent the country on the world stage
@BCCI pic.twitter.com/V6Hk1ptE5a
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 30, 2026
U19 वर्ल्ड कप में भारत VS पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में 11वीं बार आमने-सामने होंगे. इससे पहले हुई 10 भिड़ंत में दोनों टीमों ने 5-5 मुकाबले जीते हैं. इससे पता चलता है कि मुकाबला कितना कड़ा रहने वाला है.
Hungry, focused and eager to learn. Embracing the challenge, growing with every session and proud to represent the country on the world stage
@BCCI pic.twitter.com/V6Hk1ptE5a