Australia Squad, U19 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने अगले साल होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. 15 खिलाड़ियों की टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी जड़े भारत से जुड़ी हैं. मतलब जो भारतीय मूल के हैं. उनमें से एक शर्मा जी के बेटे आर्यन शर्मा हैं तो दूसरे प्लेयर का नाम जॉन जेम्स है. वैभव सूर्यवंशी इन दोनों के खिलाफ क्रिकेट खेल चुके हैं और उनका सामना करते हुए शतक भी लगा चुके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल जनवरी-फरवरी में नामीबिया और जिम्बाब्वे के मैदानों पर होना है. ये ICC टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा.
आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स को प्रदर्शन का इनाम
आर्यन शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर हैं. वहीं जॉन जेम्स दाएं हाथ के पेस ऑलराउंडर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का डेब्यू इस साल सितंबर में भारत की अंडर 19 टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली वनडे और टेस्ट सीरीज में हुआ था. इंडिया अंडर 19 के खिलाफ उस सीरीज में और फिर उसके बाद नेशनल अंडर 19 चैंपियनशिप में किए शानदार प्रदर्शन का इनाम इन खिलाड़ियों को अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के टिकट के तौर पर मिला है.
वैभव सूर्यवंशी लगा चुके हैं इनके खिलाफ शतक
इस साल सितंबर में आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स ने जब इंडिया अंडर 19 के खिलाफ डेब्यू किया, तो उसी दौरान वनडे सीरीज में तो नहीं लेकिन टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में वैभव सूर्यवंशी ने इनका सामना करते हुए शतक जड़ा था. वैभव ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली रेड बॉल सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 86 गेंदों पर 113 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे.
विराट से किया वादा जब आर्यन ने किया पूरा
इंडिया अंडर 19 के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के लिए डेब्यू करते ही आर्यन शर्मा चर्चा में आ गए थे. इसके पीछे की वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि विराट कोहली से उनका किया वादा रहा था. उन्होंने विराट कोहली से साल 2018 में ये कहा था कि वो उनके प्रेरणास्त्रोत हैं और 2025 में वो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलते देखेंगे.
श्रीलंका और चीनी मूल के खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में
वैसे ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ भारतीय मूल के ही खिलाड़ी नहीं चुने गए हैं. बल्कि श्रीलंका मूल के 2 – नादेन कुरे और नितेश सैमुएल और चीनी मूल का भी एक क्रिकेटर-एलेक्स ली- चुना गया है. हेड कोच टिम निल्सन ने कहा की टीम पूरे बैलेंस और कॉम्बिनेशन को देखते हुए चुनी गई है. ये एक मजबूत टीम है और अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा जापान, आयरलैंड और श्रीलंका की टीम होगी. टीम जनवरी के शुरुआती हफ्ते में नामीबिया रवाना होगी, जहां वो 9 से 14 जनवरी के बीच वॉर्म अप मैच खेलेगी.