Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी खेलते हैं तो छक्के तो बरसते हैं. उनके खेलने का अंदाज इतना आक्रामक है कि हर सीरीज या टूर्नामेंट के खत्म होते-होते वो 15 से 20 छक्के और कई बार उससे ज्यादा भी लगा ही देते हैं.
लेकिन, इस बार अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से निकलने वाला 20वां छक्का खास रहने वाला है. अब सवाल है कि 20वां छक्का ही क्यों? तो वो इसलिए क्योंकि वही सिक्स उन्हें दुनिया भर के बल्लेबाजों से अलग करेगा. उन्हें अपने तरीके का दुनिया का इकलौता बल्लेबाज बनाएगा.
U19 WC में वैभव सूर्यवंशी का 20वां छक्का स्पेशल क्यों?
क्रिकेट के मैदान पर छक्के दुनिया के दूसरे कई बल्लेबाज भी बरसाते हैं. लेकिन, जो काम U19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में अपना 20वां छक्का लगाते हुए करते दिखेंगे, वो बाकियों के लिए सपना ही रह जाएगा. सीधे लब्जों में आप उसके बाद कह सकते हैं कि जो बात वैभव सूर्यवंशी में है, वो और कहां?
अब सवाल है कि में वैभव सूर्यवंशी 20वां छक्का लगाते ही कौन सा हैरतअंगेज रिकॉर्ड बनाने वाले हैं? तो उस 20वें छक्के से वो एक अनोखा शतक पूरा करते दिखेंगे. एक ऐसा शतक जो ना तो पहले देखा गया है और ना ही उसके बारे में पहले कभी जिक्र हुआ है. मगर इस साल मार्च में 15 साल के होने जा रहे वैभव सूर्यवंशी अपने अंडर 19 वनडे करियर के महज पहले 2 साल में ही उस दहलीज को लांघने की कगार पर हैं.
20वें छक्के से वैभव सूर्यवंशी पूरा करेंगे कौन सा शतक?
U19 वनडे वर्ल्ड कप में 20वां छक्का लगाकर वैभव सूर्यवंशी जो शतक पूरा करेंगे वो उनके ‘छक्कों का शतक’ होगा. वैसा कर वो अंडर 19 वनडे में 100 छक्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनते दिखेंगे.
इस बेमिसाल उपलब्धि वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे वैभव
2024 में करियर की शुरुआत करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने U19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले तक 18 वनडे अंडर 19 लेवल पर खेले हैं, जिसमें उन्होंने 80 छक्के जड़े हैं. देखा जाए तो छक्के लगाने के मामले में वैभव U19 वनडे में ऑलरेडी नंबर 1 हैं . उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के जावद अबरार हैं, जिन्होंने 31 मैचों में 51 छक्के लगाए हैं. लेकिन, 100 छक्के पूरे करने की बात ही कुछ और है. इस बार U19 वर्ल्ड कप में अपना 20वां छक्का लगाकर वैभव सूर्यवंशी उसी बेमिसाल उपलब्धि को हासिल करते दिख सकते हैं.
20वां छक्का लगाकर 100 छक्के का करिश्मा करने के दौरान वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. इस मामले में अब तक 18 छक्कों का रिकॉर्ड है.