U19 World Cup: टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत, जिम्बाब्वे को 204 रन से रौंदा, विहान ने बढ़ाई शान

पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शानदार प्रदर्शन जारी है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों का सफाया करने के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे की टीम ने सुपर-सिक्स राउंड का भी जोरदार आगाज किया. टीम इंडिया ने उप-कप्तान विहान मल्होत्रा के यादगार शतक और फिर कप्तान आयुष म्हात्रे के बेहतरीन स्पैल के दम पर मेजबान जिम्बाब्वे को 204 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की. सुपर-सिक्स में अब उसका सामना पाकिस्तान से होगा.

बुलावायो में मंगलवार 27 जनवरी को टीम इंडिया सुपर-6 राउंड में अपना पहला मैच खेलने उतरी और उम्मीद के मुताबिक शुरू से अंत तक दबदबा बनाने में सफल रही. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 352 रन का जबरदस्त स्कोर खड़ा किया. ये सब संभव हो पाया टीम के उफ-कप्तान विहान मल्होत्रा के कारण, जिन्होंने 107 गेंदों में 109 रन की नाबाद पारी खेली. ये मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के किसी भी बल्लेबाज का पहला ही शतक था. उनके अलावा अभिज्ञान कुंडू ने 61 और वैभव सूर्यवंशी ने भी 52 रन बनाए.

(खबर अपडेट हो रही है)