U19 World Cup: वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे का तूफान, भारत ने सिर्फ 81 गेंदों में न्यूजीलैंड को हराया

U19 World Cup India U19 Beat New Zealand U19: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की युवा टीम ने एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम एक आसान जीत हासिल करने में कामयाब रही. भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए और एक छोटे स्कोर पर टीम ऑलआउट हो गई. इसके बाद स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे की तूफानी पारियों ने टीम को आसानी से जीत तक पहुंचा दिया.

आरएस अम्बरीश गेंदबाजी में चमके

बुलावायो में खेला गया ये मुकाबला बारिश के चलते 37-37 ओवर का खेला गया. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत में ही बारिश का खलल देखने को मिला और मैच में 3-3 ओवर कम कर दिए गए. मुकाबला दोबारा तो शुरू हुआ, लेकिन बारिश ने एक बार फिर खेल को रोक दिया, जिसके चलते 10-10 ओवर की और कटौती की गई. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को 36.2 ओवर में 135 रनों पर ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी काफी खराब रही, जहां वह लगातार विकेट गंवाते रहे. टीम की ओर से कैलम सैमसन ने सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन बनाए, वहीं सेल्विन संजय ने 28 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

भारत की ओर से आरएस अम्बरीश ने कमाल की गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, हेनिल पटेल ने 3 विकेट झटके. बाकी गेंदबाजों ने भी किफायती गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोक दिया.खिलन पटेल, मोहम्मद इनान और कनिष्क चौहान के नाम 1-1 सफलता रही.

वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे की तूफानी बल्लेबाजी

टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाया. ऐरन जॉर्ज भले ही 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद ओपनर वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ने तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 173.91 का रहा. वहीं आयुष म्हात्रे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 53 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 6 जबरदस्त छक्के लगाए.

इनके बाद विहान मल्होत्रा ने नाबाद 17 रन और वेदांत त्रिवेदी ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. टीम इंडिया ने 13.3 ओवर यानी 81 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को हासिल कर लिया.