सीनियर मेंस एशिया कप 2025 के बाद अब अंडर-19 मेंस एशिया कप 2025 भी सुपर फाइनल का गवाह बनने जा रहा है. दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई और फाइनल में भारत का सामना होगा पाकिस्तान से. बिल्कुल सीनियर एशिया कप की तरह एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच एशियाई क्रिकेट में बादशाहत कायम करने की जंग होगी. पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
(खबर अपडेट हो रही है)