अंडर-19 एशिया कप 2025 में युवा भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में ही पूरी तरह दबदबे के साथ भारी-भरकम जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने एक और बड़ी जीत दर्ज कर ली. कप्तान आयुष म्हात्रे की टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने तीसरे मुकाबले में मलेशिया को 315 रन के बड़े अंतर से हराते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी. टीम इंडिया ने अभिज्ञान कुंडू के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के दम पर 408 रन बनाए थे लेकिन मलेशिया की टीम सिर्फ 93 रन पर ही ढेर हो गई.
(खबर अपडेट हो रही है)