IND U19 vs UAE U19: एशिया की अंडर 19 टीमों के बीच बेस्ट बनने का मुकाबला शुरू होने जा रहा है. 12 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला मेजबान UAE से है. इस मुकाबले में सबकी निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली हैं. बल्ले के जोर पर वैभव के नाम की तूती इस साल खूब बजी है. वैभव सूर्यवंशी का इंडिया अंडर 19 के लिए UAE के खिलाफ ये दूसरा वनडे होगा. इससे पहले वाला वनडे भी UAE अंडर 19 टीम के खिलाफ उन्होंने पिछले साल के एशिया कप में ही खेला था, जहां ओपनिंग में उनके धमाकेदार प्रदर्शन से भारत ने 10 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी.
UAE U19 के खिलाफ जब वैभव सूर्यवंशी ने मचाया था धमाल
पिछले अंडर 19 एशिया कप में UAE को 10 विकेट से हराने में वैभव सूर्यवंशी को दूसरे छोर से आयुष म्हात्रे का भी बड़ा साथ मिला था. दोनों बल्लेबाजों ने UAE के किसी भी गेंदबाज को खुद के आगे टिकने नहीं दिया है और ऐसी पिटाई की थी कि 50 ओवर के टारगेट को 17वें ओवर में ही चेज कर लिया था.
U19 एशिया कप में जब पिछली बार भिड़े भारत-UAE
UAE की अंडर 19 टीम पिछले एशिया कप में भारत के सामने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वो 44 ओवर में 137 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई थी. इंडिया अंडर 19 को 138 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतरी.
वैभव -आयुष ने 17 छक्के-चौके के साथ मारे 143 रन
वैभव और आयुष ने क्रीज पर उतरते ही UAE के खिलाफ उस मैच में अपने इरादे जता दिए थे. UAE अंडर 19 टीम पर प्रहार एक छोर से ही नहीं बल्कि दोनों छोरों से शुरू हो गया. नतीजा ये हुआ कि दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद रहते हुए 16.1 ओवर में ही 143 रन ठोक दिए, जिसमें 17 छक्के-चौके शामिल रहे.
वैभव सूर्यवंशी ने 6 छक्के के साथ जमाए 76* रन
वैभव सूर्यवंशी ने 165.22 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 46 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. तो दूसरे छोर से आयुष म्हात्रे ने भी 131.37 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
UAE की ईंट से ईंट बजाने को फिर से तैयार वैभव
पिछले साल की तरह अब इस बार भी अंडर 19 एशिया कप का मंच सज चुका है. खिलाड़ी तैयार हैं. टीमें तैयार हैं. इंडिया अंडर 19 टीम में मौजूद वैभव सूर्यवंशी फिर से बेकरार हैं ताबड़तोड़ छक्के लगाने को, रन बनाने को और UAE अंडर 19 टीम की फिर से ईंट से ईंट बजाने को.